Realme 6 को Realme 6 Pro और Realme Band के साथ आज भारत में लॉन्च किया जाना है। आधिकारिक लॉन्च से ठीक पहले रियलमी 6 हैंडसेट की कथित कीमत और पहली सेल की तारीख इंटरनेट पर लीक हो गई है। यह जानकारी एक विज्ञापन से मिली है। Realme के ऑनलाइन रिटेल पार्टनर Flipkart ने कथित तौर पर गूगल पर एक कैंपेन चला रही है जिसमें इन जानकारियों के बारे में पता चला है। आइए आपको रियलमी 6 की कथित कीमत, स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Realme 6 price in India, sale date (expected)
टिप्सटर इशान अग्रवाल द्वारा
साझा किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, भारत में
Realme 6 की कीमत कथित तौर पर 12,999 रुपये से शुरू होगी। Flipkart का यह विज्ञापन अब उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसमें जानकारी दी गई थी कि फोन की पहली सेल 11 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
Realme 6 Pro की सेल की तारीख का खुलासा अभी नहीं है।
गौर करने वाली बात है कि फ्लिपकार्ट के विज्ञापन जिस कीमत का ज़िक्र है यह अब तक किए गए दावों से कहीं ज़्यादा है। ऐसे में हम आपको फ्लिपकार्ट के इस विज्ञापन पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करने का सुझाव देंगे। हो सकता है कि Realme लॉन्च इवेंट के दौरान अपने प्रशंसकों को चौंका दे और प्रोडक्ट को बेहद ही सस्ते में लॉन्च करे।
Realme 6 specifications (expected)
रियलमी 6 प्रो की तरह Realme 6 में 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन कई रियर कैमरे और 30 वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस होगा। टीज़र इमेज से इशारा मिला है कि यह फोन भी होल-पंच डिजाइन के साथ आएगा। लेकिन सिर्फ एक सेंसर के लिए जगह होगी। इसके अलावा रियलमी 6 में मीडियाटेक हीलियो जी90 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है।