ई-कॉमर्स साइट Flipkart ने अपनी पहली G.O.A.T अब तक की सबसे बड़ी सेल की घोषणा की है। फ्लिपकार्ट की आगामी सेल 20-25 जुलाई, 2024 तक जारी रहेगी। हालांकि, प्लस मेंबर्स को अर्ली एक्सेस 19 जुलाई से मिलेगा। टैगलाइन 'G.O.A.T बानो'.'बकरा नहीं' के साथ सेल में टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर समेत अन्य कई बड़े डिवाइसेज आकर्षक ऑफर और एक दिन की डिलीवरी का लाभ मिलेगा।
अनुभव को और ज्यादा सुविधाजनक और किफायती बनाने के लिए
Flipkart नए प्रोडक्ट पर बढ़ी हुई बचत के साथ-साथ बैंक और क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर ऑफर जैसे आसान पेमेंट ऑप्शन के साथ एक्सचेंज पर शानदार डील्स की पेशकश करेगा। ग्राहकों को 18 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई, 'फ्लिपकार्ट प्लस' मेंबर्स के लिए सुपरकॉइन्स ऑफर आदि शामिल है। बड़े डिवाइसेज के अलावा खरीदार मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स समेत अन्य पर डील्स पा सकते हैं।
Discount on TV
Flipkart पर G.O.A.T सेल के दौरान स्मार्ट टीवी पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस दौरान 4K QLED TV की शुरुआत 11,499 रुपये से हो रही है। LG 55" UHD TV को 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 43 इंच टीवी, JBL स्पीकर और सबफूवर 20,000 रुपये तक 12,500 रुपये में मिल पाएंगे।
Discount on Refrigerators & Air Conditioner
सेल के दौरान Samsung, LG, Godrej, IFB जैसे ब्रांड्स के रेफ्रिजरेटर 9,990 रुपये से 2,00,000 रुपये में मिलेंगे। वहीं Panasonic, Godrej, और Voltas जैसे एसी 19,999 रुपये से लेकर 59,999 रुपये में मिलेंगे। सेल में 0.6 टन से लेकर 2 टन एसी पर डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Flipkart 499 रुपये की फ्री AC क्लीनिंग सर्विस भी प्रदान कर रहा है।
Discount on Washing Machine
सेल के दौरान LG, IFB और अन्य टॉप ब्रांड्स की वॉशिंग मशीन पर डिस्काउंट मिल रहा है, ग्राहक काफी लाभ उठा सकते हैं। आप अपने घर के लिए ऑटोमैटिक और मैनुअल किसी भी प्रकार की वॉशिंग मशीन खरीद सकते हैं।
Discount on Vacuum Cleaners, Water Purifiers
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान वैक्यूम क्लीनर, वॉटर प्यूरीफायर समेत काफी कुछ पर डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में होम एप्लायंसेज के लोकप्रिय ब्रांड और प्रोडक्ट शामिल होंगे जैसे कि Ecovacs के वैक्यूम क्लीनर, कॉपर वॉटर प्यूरीफायर, क्रॉम्पटन गीजर और आदि पर डिस्काउंट पा सकते हैं।