Flipkart साल की सबसे बड़ी सेल फेस्टिव सीजन के मौके पर लेकर आ रहा है।
Photo Credit: Google
Google Pixel 9 में 50 मेगापिक्सल कैमरा है।
Flipkart साल की सबसे बड़ी सेल फेस्टिव सीजन के मौके पर लेकर आ रहा है। Flipkart Big Billion Days Sale 23 सितंबर से शुरू होने वाली है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सेल में अच्छी खासी डील्स मिल सकती हैं। ई-कॉमर्स साइट ने कई स्मार्टफोन पर अभी से ऑफर्स का खुलासा कर दिया है। आज हम Google के Pixel स्मार्टफोन्स की बात कर रहे हैं, जिन्हें भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। आइए Google Pixel फोन पर मिलने वाली डील्स और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Google Pixel 9 का 12GB RAM/25GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये में मिलेगा। हालांकि, वर्तमान में यह 64,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि यह फोन अगस्त, 2024 में 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस डील में बैंक ऑफर और अन्य ऑफर शामिल हो सकते हैं, जिसके लॉन्च की तुलना में 45 हजार रुपये की बचत होगी। Pixel 9 में 6.3 इंच की Actua OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2424 पिक्सल और 60Hz-120Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन Tensor G4 प्रोसेसर से लैस किया गया है। इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी दी गई है।
Google Pixel 9 के अलावा Google Pixel 9 Pro XL पर भी डिस्काउंट मिलेगा। Google की इस साल लॉन्च हुई Pixel 10 सीरीज में मौजूद Google Pixel 10, Google Pixel 10 Pro और Google Pixel 10 XL पर फ्लिपकार्ट की आगामी सेल के दौरान भारी डिस्काउंट मिलेगा।
ई-कॉमर्स साइट पर Big Billion Days सेल Flipkart Plus और Black सब्सक्राइबर्स के लिए 22 सितंबर से शुरू होगी, जबकि अन्य मेंबर्स को सेल का लाभ 23 सितंबर से मिलेगा। सेल के दौरान ग्राहकों को एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर अतिरिक्त बचत होगी और Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से डिस्काउंट मिलेगा। एक्सचेंज में भी भारी बचत का लाभ मिलेगा। सेल में कीमत में कटौती के साथ-साथ अन्य फायदे जैसे कि यूपीआई लिंक ऑफर्स, नो-कॉस्ट ईएमआई प्लान, एक्सचेंज डील और सुपर क्वाइन रीडीम किए जा सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन