Flipkart Big Billion Days Sale 2021 की शुरुआत जल्द होने वाली है। फिलहाल, ई-कॉमर्स जाइंट ने सेल की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने सेल को समर्पित माइक्रोसाइट के जरिए प्रोडक्ट और कैटेगरी पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी दे दी है। इस बिग बिलियन डेज़ सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रोनिक्स, टीवी, फैशन आदि पर डिस्काउंट ऑफर मिलने वाले हैं। फ्लिपकार्ट iPhone 12 स्मार्टफोन पर भी बंपर डिस्काउंट ऑफर देने वाला है। Realme 4K Google TV Stick को भी आगामी सेल के दौरान लॉन्च किया जाने वाला है।
Flipkart's Big Billion Days सेल जल्द ही शुरू होने वाली है। बिग बिलियन डेज़ सेल को समर्पित
माइक्रोसाइट बनाई गई है, हालांकि इस साइचट पर सेल की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, इससे यह खुलासा होता है कि सेल में ज्यादातर प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिलने वाली है। सेल में स्पेशल ऑफर्स के लिए ई-कॉमर्स साइट ने Axis Bank और ICICI Bank के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा, कैशबैक ऑफर के लिए Paytm के साथ पार्टनर्शिप की गई है।
बिग बिलियन डेज़ स्पेशल के तहत फ्लिपकार्ट कंपनी
Soundcore Life Note E Saina Nehwal Edition ईयरफोन,
MSI GF63 Thin Core i5 गेमिंग लैपटॉप,
Boult Audio Soul Pods ईयरफोन और
Fire-Boltt Max स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाली है। माइक्रोसाइट पर यह भी उल्लेख किया गया है कि Boat स्मार्टवॉच पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा जबकि Boat स्पीकर पर 80 प्रतिशत तक की छूट मि रही है।
Dizo ईयरफोन पर 60 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी और इंटेल सेलैस लैपटॉप 40 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
माइक्रोसाइट पर उन डील्स की जानकारी नहीं दी गई है जो फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन्स पर देने वाला है। हालांकि, iPhone 12 फोन का 64 जीबी वेरिएंट 66,999 रुपये के साथ
लिस्ट है, जबकि ऐप्पल साइट पर यह 65,900 रुपये के साथ
उपलब्ध है। फोन का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 71,999 रुपये के साथ लिस्ट है, जबकि ऐप्पल साइट पर इसकी कीमत 71,900 रुपये लिस्ट है। 256 जीबी स्टोरेज की बात करें, तो यह फ्लिपकार्ट पर 81,990 रुपये के साथ लिस्ट है, जबकि ऐप्पल साइट पर इसकी कीमत 80,900 रुपये लिस्ट है। 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज की
लॉन्च कीमत क्रमश: 79,900 रुपये, 84,900 रुपये और 95,900 रुपये थी। ऐप्पल ने
iPhone 13 लॉन्च के बाद आईफोन 12 की कीमतों को सस्ता कर दिया है।
Realme 4K Google TV Stick को लेकर कहा जा रहा है कि इसे Flipkart's Big Billion Days Sale 2021 के दौरान लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि रियलमी 4के गूगल टीवी स्टिक की कीमत क्या होगी और इसके स्पेसिफिकेशन क्या होंगे।