• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • फ्री एंटीवायरस ऐप डाउनलोड करें अपने मोबाइल फ़ोन सिक्योरिटी के लिए

फ्री एंटीवायरस ऐप डाउनलोड करें अपने मोबाइल फ़ोन सिक्योरिटी के लिए

फ्री एंटीवायरस ऐप डाउनलोड करें अपने मोबाइल फ़ोन सिक्योरिटी के लिए
विज्ञापन
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर सिक्योरिटी को लेकर कई तरह की आशंकाएं होती हैं। एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर एंटीवायरस ऐप्स होने चाहिए? यह गंभीर चर्चा का विषय है। यह बहुत हद तक इस पर निर्भर करता है कि क्या आपने फोन में प्ले स्टोर से बाहर के ऐप इंस्टॉल किए हैं या नहीं। इससे कोई नहीं इनकार कर सकता है कि मालवेयर ने चिंताओं को बढ़ाने का काम किया है। अच्छी बात यह है कि नई-नई चुनौतियों का सामना करने के लिए सिक्योरिटी ऐप्स ने बीतते वक्त के साथ और बेहतर हुए हैं। इसलिए आपके पास चुनने के लिए कई विकल्प हैं।

ज्यादाततर एंड्रॉयड सिक्योरिटी ऐप्स एक पैकेज की तरह होते हैं। इनमें कई तरह के टूल होते हैं, कॉन्टेक्ट फिल्टरिंग से लेकर रीमोट लॉक तक। हमने आपके लिए पांच बेहतरीन एंड्रॉयड सिक्योरिटी और एंटीवायरस ऐप्स ढूंढ निकाले हैं। आइए उनके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

360 सिक्योरिटी ऐप
360 security antivirus app

चीन की डेवलपर कंपनी चीहू को उसके 360 सिक्योरिटी ऐप के लिए पहचाना जाता है। 360 मोबाइल सिक्योरिटी ऐप का मुख्य काम आपके सिस्टम से जुड़े खतरों को पहचानना और उन्हें निरस्त करना है। यह बहुत ही स्ट्रीमलाइन और एलीगेंट डिजाइन वाला ऐप है। यह आपके फोन में बहुत जगह भी नहीं लेता और बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है। रियल टाइम स्कैन से आपका स्मार्टफोन मालवेयर, स्पाईवेयर और इंफेक्शन के ख़तरों से पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। यह सिस्टम की कमियों को पहचानने और दूर करने में सक्षम है। यह आइडल बैकग्राउंड ऐप्स को भी क्लीन करता है ताकि आपका फोन पूरी क्षमता के साथ काम करे। इसमें एक प्राइवेसी एडवाइज़र है। यूज़ेज हिस्ट्री को क्लियर करने के लिए एक टूल भी मौजूद है।

360 सिक्योरिटी के लेटेस्ट वर्ज़न में और भी कई फ़ीचर हैं जिनमें जंक फाइल क्लीनर, मैमोरी बूस्टर और पावर सेविंग ऑप्शन शामिल हैं। इसकी परफॉर्मेंस बेहद ही स्मूथ है और इसमें कई एक्सट्रा फ़ीचर है इसलिए कई यूज़र को यह पसंद आएगा।

अवास्त मोबाइल सिक्योरिटी
avast mobile security antivirus

फ्री ऐप होने के बावजूद अवास्त मोबाइल सिक्योरिटी ऐप एंड्रॉयड यूज़र को कई तरह की सुविधाएं देता है। इसमें एंटीवायरस प्रोटेक्शन मुख्य है। यह स्मार्टफोन में मौजूद ऐप्स को पूरी तरह से स्कैन करता है और उनके द्वारा किए जा रहे कामों का ब्योरा भी देता है। इसमें एक वेब शील्ड भी है जो यूआरएल को मालवेयर के लिए स्कैन करता है।

इस पैकेज के साथ कई अतिरिक्त टूल्स भी मिलते हैं। इनमें से सबसे बेहतरीन एंटी-थेफ्ट कंपोनेंट है। यह ऐप एक पुराने ऐप थेफ्ट अवेयर पर आधारित है जिसे अवास्त ने खरीदा था। एंटी-थेफ्ट फ़ीचर छुपा हुआ है और इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को एसएमएस के जरिए रीमोट कंट्रोल कर पाएंगे। अगर आप अपना फोन खो देते हैं तो आप उसे रीमोट लोकेशन से भी लॉक कर सकते हैं।

ईएसईटी मोबाइल सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस
eset mobile secuirty antivirus

ईएसईटी मोबाइल सिक्योसिटी एंड एंटीवायरस ऐप को बेहतरीन नतीजों के कारण इस लिस्ट में शामिल किया गया है। यह बेसिक ऐप मुफ्त में उपलब्ध है और यह अन्य ऐप्स का रियल टाइम स्कैन देता रहता है। यह मालवेयर और कथित खतरनाक ऐप्स पर भी नज़र रखता है।

इसके फ्री-वर्ज़न में एंटी-थेफ्ट टूल्स भी दिए गए हैं। आप रीमोट लोकेशन से अपने फोन को लोकेट सकते हैं या फिर उसे अनइंस्टॉल कर सकते हैं। आप किसी को भी पासवर्ड प्रोटेक्शन की मदद से ऐप्स अनइंस्टॉल करने से रोक सकते हैं।

अवीरा एंटीवायरस सिक्योरिटी
avira antivirus security

आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट के लिए अविरा एंटी वायरस के फ्री-वर्ज़न पर भी भरोसा कर सकते हैं। परफॉर्मेंस में यह बेहतरीन है और इसका डिजाइन बहुत ही साधारण है। यह एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए पूरी तरह से फिट बैठता है।

अवीरा खतरों की जांच के लिए ऐप्स को स्कैन करता है। यह नए ऐप्स को भी स्कैन करता है और खुद लगातार अपडेट होता रहता है। इसमें भी एंटी-थेफ्ट टूल्स हैं जिसकी मदद से आप अपने डिवाइस को रीमोट लोकेशन से खोज सकते हैं।

इसमें एक आइडेंटिटी सेफगार्ड टूल है जो आपको यह बता सकता है कि क्या आपका ईमेल अकाउंट लीक हुआ है। इसका प्रीमियम वर्ज़न एंटी-फिशिंग, रेगुलर अपडेट और बेहतर सपोर्ट के साथ आता है।

एवीएल
avl

आपमें से कुछ यूज़र सिर्फ मालवेयर प्रोटेक्शन के बारे में सोचते हैं। अगर आपको कोई एंटी-थेफ्ट टूल या आईडेंटिटी प्रोटेक्शन नहीं चाहिए तो आपको एवीएल पसंद आएगा।

एवीएल ऐप एपीके अलावा कई किस्म के फाइल फॉर्मेट को स्कैन कर सकता है। इसे तेजी और पूरी क्षमता के साथ काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह कॉल ब्लॉकिंग फ़ीचर के साथ आता है।

इनके अलावा आप सोफोस फ्री एंटी वायरस एंड सिक्योरिटी और ट्रेंड माइक्रो मोबाइल सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस के बारे में विचार कर सकते हैं।

क्या इस सूची में आपका पसंदीदा एंटीवायरस और सिक्योरिटी ऐप नहीं है। हमें कमेंट बॉक्स के जरिए बताएं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Android, Apps, Mobile, AntiVirus Apps, Security Apps
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. जापान की Sony का भारत में तेजी से बढ़ा बिजनेस, 1 अरब डॉलर का हासिल कर सकती है रेवेन्यू
  2. भारत में विकीपीडिया की बढ़ी मुश्किल, कंटेंट, पक्षपात को लेकर सरकार ने दिया नोटिस
  3. अक्टूबर 2024 में बिक्री के मामले में टॉप 5 कार ब्रांड्स में Toyota, Mahindra और MG Motor शामिल, लेकिन Maruti Suzuki...
  4. Red Magic 10 Pro में होगा फुल स्क्रीन 1.5K BOE OLED डिस्प्ले 
  5. Xiaomi ने लॉन्च किया 180 दिन की बैटरी लाइफ वाला क्यूट लुकिंग सोप डिस्पेंसर, जानें कीमत
  6. रॉयल एनफील्ड ने पेश की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea C6
  7. IPL 2025 Mega Auctions: जानें IPL के लिए कब शुरू होगी प्लेयर्स की बोली, कहां देख सकते हैं लाइव?
  8. Samsung के Galaxy S25+ में मिल सकता है Exynos 2500 SoC, जल्द लॉन्च की तैयारी
  9. BSNL Live TV vs JioTV+ : क्‍या फर्क है बीएसएनल लाइव टीवी और जियो टीवी प्‍लस में? जानें
  10. Reliance Jio की IPO लाने की तैयारी, 100 अरब डॉलर से ज्यादा का वैल्यूएशन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »