Doogee N40 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने अपने लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने पिछले महीने दो रग्ड स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिसमें से एक Doogee S86 Pro स्मार्टफोन Infrared Thermometer जैसे फीचर से लैस था, जो कि यूज़र को बिना किसी शख्स को छूए उसका बॉडी टेम्परेचर मापने में मदद करता है। कोरोना वायरस महामारी के दौरान इस तरह के फीचर से लैस स्मार्टफोन पेश करना, यकीनन इनोवेशन का एक शानदार उदाहरण है। खैर, अब कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर Doogee N40 Pro को पेश किया है, जो कि कंपनी की एस सीरीज़ से विपरित एक समान्य फोन है।
Doogee N40 Pro Price and availability
Doogee N40 Pro स्मार्टफोन की
कीमत से फिलहाल कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि, इसकी सेल 26 जुलाई से शुरू होने वाली है। इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को AliExpress, Banggood और Lazada जैसी वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको चार कलर ऑप्शन मिलेंगे, वो हैं मिडनाइट ब्लू, क्लासिक ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन और कैरेमल ब्राउन।
Doogee N40 Pro specifications, features
Doogee N40 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इस फोन में 6.52 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) वाटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128GB जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा शामिल है। वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
Doogee N40 Pro स्मार्टफोन में कंपनी ने 6,380 एमएएएच बैटरी दी है, जिसके साथ 24 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का दावा है कि नॉर्मल इस्तेमाल पर इस बैटरी का इस्तेमाल सिंगल चार्ज पर 1 से 3 दिन तक किया जा सकता है। जबकि स्टैंडबाय पर यह स्मार्टफोन 15 दिन तक आपका साथ दे सकता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन का डायमेंशन 165.2mmx 75.7mmx9.9mm है।