फ्लिपकार्ट (Flipkart) और एमेजॉन (Amazon) पर इन दिनों फेस्टिव सेल चल रही है। लोग धड़ाधड़ प्रोडक्ट्स खरीद रहे हैं। खरीद और बिक्री की इस आपाधापी में कइयों की किस्मत खुल रही है! जानकारी के अनुसार, एक शख्स ने फ्लिपकार्ट के जरिए आईफोन13 (iphone13) ऑर्डर किया, लेकिन जब प्रोडक्ट डिलिवर हुआ तो कस्टमर के होश उड़ गए! उसे आईफोन13 नहीं, बल्कि आईफोन14 (iphone14) डिलिवर हुआ था। आईफोन14 की शुरुआती कीमत भारत में 79,900 रुपये है, जबकि ग्राहक ने आईफोन13 को करीब 49000 रुपये में ऑर्डर किया था। इस बात की जानकारी एक ट्विटर यूजर ने शेयर की है।
@DigitalSphereT ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके एक फॉलोअर ने फ्लिपकार्ट से
iPhone 13 का ऑर्डर दिया लेकिन उसे 13 के बजाए
iPhone 14 मिल गया। जाहिर है उस ग्राहक के लिए यह किसी लॉटरी से कम नहीं होगा। खबर को पुख्ता करते हुए ट्विटर यूजर ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में आईफोन13 के ऑर्डर की जानकारी है, जो बताती है कि ग्राहक ने 22 सितंबर को ऑर्डर किया था, जो कन्फर्म हो गया। 128 जीबी स्टोरेज वाला ब्लू वैरिएंट ऑर्डर किया गया था। अगली तस्वीर में iPhone 14 का बॉक्स दिखाई देता है, जो बताता है कि यूजर को नया आईफोन डिलिवर कर दिया गया।
<
बात करें आईफोन14 की खूबियों की, तो इसमें फ्लैट-एज एल्यूमीनियम फ्रेम मिलता है, जिसमें सामने की तरफ सिरेमिक शील्ड मैटीरियल मिलता है। यह पिछली जनरेशन की तरह IP68 रेटिंग से लैस है। हैंडसेट में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसे पिछले साल के हैंडसेट की तुलना में ब्राइटनेस और कलर रिप्रोडक्शन के मामले में बेहतर बताया गया है। कहा गया है कि यह 1200 nits पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। इसमें Apple का A15 Bionic SoC मिलता है, जो पिछले साल के iPhone 13 सीरीज में शामिल था। इसके अलावा, इसमें हमेशा की तरह फेस आईडी तकनीक को भी शामिल किया गया है।
इसके डुअल कैमरा सेटअप में f/1.5 अपर्चर और सेंसर-आधारित स्टेबलाइजेशन के साथ एक अल्ट्रावाइड और एक नया 12-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा शामिल है। सामने की ओर ऑटोफोकस के साथ एक नया 12-मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा भी है। वीडियो रिकॉर्डिंग में एक्शन मोड नाम का एक नया स्टेबलाइजेशन मोड भी मिलता है, जो जिम्बल-एस्क स्टेबलाइजेशन के लिए पूरे सेंसर का उपयोग करता है।