कूलपैड इंडिया बुधवार को दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी इसके लिए नई दिल्ली में एक इवेंट भी आयोजित करने वाली है। चीनी कंपनी ने पहले ही जानकारी दे दी है कि किन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। इन्हें नोट 3एस और मेगा 3 के नाम से जाना जाएगा। हालांकि, इनके बारे में नाम के अलावा और कुछ भी नहीं पता है। लॉन्च के दौरान ही इन स्मार्टफोन की उपलब्धता और कीमत का खुलासा होगा।
कूलपैड नोट 3एस पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किए गए
कूलपैड नोट 3 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। इस दौरान कूलपैड ने
कूलपैड नोट 3 लाइट और
कूलपैड नोट 3 प्लस स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया। कूलपैड मेगा 3 हैंडसेट कुछ ही महीने पहले लॉन्च किए गए
कूलपैड मेगा 2.5डी (रिव्यू) का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम रहने की उम्मीद है। कूलपैड के ज़्यादातर स्मार्टफोन की तरह इन्हें भी अमेज़न इंडिया पर बेचे जाने की उम्मीद है।
इन दोनों फोन के ज़रिए
कूलपैड कम बजट फोन सेगमेंट में नई दावेदारी पेश करेगी। क्या कंपनी इनके ज़रिए मजबूत चुनौती दे पाएगी? ये आने वाले समय में ही पता लग सकेगा। दोनों ही स्मार्टफोन में 5.5 इंच के डिस्प्ले के साथ डुअल सिम और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट रहने की उम्मीद है।
10,000 रुपये के प्राइस रेंज में कूलपैड के नए स्मार्टफोन को शाओमी, लेईको और लेनोवो से कड़ी चुनौती मिलेगी। याद रहे कि लेनोवो ने मंगलवार को 9,999 रुपये में
लेनोवो के6 पावर को
लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी, 3 जीबी रैम, 5 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।