कूलपैड ने भारत में नोट 5 स्मार्टफोन
लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 20 अक्टूबर से ओपन सेल में शुरू होगी। इस कीमत के साथ कूलपैड ने
कूलपैड नोट 5 में कई शानदार फ़ीचर दिए हैं। यह फोन
एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा।
सबसे खास बात है फोन में दी गई 4010 एमएएच की बैटरी, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम।
बात करें स्पेसिफिकेशन की तो स्मार्टफोन खासा आकर्षित करता है। कूलपैड नोट 5 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित कूल यूआई 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन भारत में सभी 4जी बैंड (4जी वीओएलटीई सहित) सपोर्ट करता है। आइए जानते हैं इस फोन के टॉप 5 फ़ीचर के बारे में।
1) बैटरीजैसा कि हमने बताया, कूलपैड नोट 5 में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में दी गई बैटरी रिमूवेबल है जिसका मतलब है कि इसे आसानी से निकाला और लगाया जा सकता है। इसके अलावा बैचरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कूलपैड का दावा है कि फोन की बैटरी एक बार चार्ज होने पर होने पर 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।
2) रैमअगर आप इस कीमत वाले फोन से टक्कर करें तो
लेनोवो वाइब के5 नोट और
लेईको ले2 में 3 जीबी रैम है। हालांकि, कूलपैड नोट 5 में 4 जीबी रैम है। इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर और एक एआरएम कॉर्टेक्स-ए53 जीपीयू है।
3) स्टोरेजकूलपैड नोट 5 में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ऐप और तस्वीरों को स्टोर करने के लिए एक आम यूज़र के हिसाब से 32 जीबी स्टोरेज पर्याप्त है। वहीं प्रोफेशनल यूज़र माइक्रोएसडी कार्ड कार्ड के जरिए स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
4) फिंगरप्रिंट सेंसरकूलपैड नोट 5 में सुरक्षा के लिहाज़ से एक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कंपनी गेस्चर शॉर्टकट की भी जमकर तारीफ कर रही है। कंपनी का कहना है कि फिंगरप्रिंट सेंसर 0.5 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर सकता है। हालांकि इस कीमत में आने वाले दूसरे फोन की तरह बहुत शानदार नहीं है। कूलपैड नोट 5 में रियर कवर पर कैमरे के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
5) डुअल ऐपमई में लॉन्च हुए कूलपैड मैक्स की तरह कूलपैड नोट 5 भी डुअल स्पेस सिस्टम के साथ आता है। जिसका मतलब है कि एक स्मार्टफोन में यूज़र दो अकाउंट चला सकते हैं। यानी एक ही फोन में व्हाट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर और दूसरे ऐप के दो अकाउंट इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
कूलपैड, कूलपैड नोट 5, मोबाइल, एंड्रॉयड, कूलपैड नोट 5 फ़ीचर, कूलपैड नोट 5 स्पेसिफिकेशन, कूलपैड नोट 5 स्पेसिफिकेशन, कूलपैड नोट 5 कीमत, Coolpad, Coolpad Note 5, Mobiles, Android, Coolpad Note 5 Features, Coolpad Note 5 Specifications, Coolpad Note 5 India Launch, Coolpad Note 5 Price