स्मार्टफोन मेकर कूलपैड कल यानी 1 दिसंबर को चीन में Coolpad COOL 20 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी पिछले कुछ दिनों से इस स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीबो पर जानकारी दे रही है। अब एक लेटेस्ट टीजर में फोन के सॉफ्टवेयर से जुड़ा खुलासा किया गया है, जबकि इससे पहले वॉरंटी और गारंटी से जुड़ी डिटेल्स दी गई थीं। कूलपैड के ऑफिशियल वीबो अकाउंट के मुताबिक, कूलपैड कूल 20 प्रो, COOLOS सॉफ्टवेयर पर चलेगा। यह स्मार्टफोन 5GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आएगा, यानी फोन की 8GB रैम को वर्चुअल रैम फीचर की मदद से यूजर्स 13GB तक ले जा सकते हैं।
गौरतलब है कि इन दिनों सभी स्मार्टफोन मेकर अपनी डिवाइसेज में ऑप्शनल वर्चुअल रैम ऑफर कर रहे हैं और अब कूलपैड भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है।
वैसे
टीजर में कंपनी ने यह नहीं बताया है कि फोन किस एंड्रॉयड वर्जन पर चलेगा। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में पहले ही खुलासा हो गया था कि
Coolpad COOL 20 Pro स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड COOLOS पर चलेगा।
इसके अलावा, एक अन्य टीजर में बताया गया है कि Coolpad COOL 20 Pro स्मार्टफोन दो साल की वॉरंटी के साथ आएगा। इसके अलावा यूजर्स को 90 दिनों की रिप्लेसमेंट गारंटी भी मिलेगी।
इससे पहले आई रिपोर्टों के अनुसार, इस हैंडसेट में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर की ताकत होगी, यानी यह एक 5जी डिवाइस होगी। इसके अलावा, आर्कसॉफ्ट की तरफ से ट्यून किया गया 50 मेगापक्सिल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप इस फोन में होगा। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। बाकी फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.59 इंच FHD+ एलसीडी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलने वाला है। साथ में डुअल स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm हेडफोन जैक, एसडी कार्ड के लिए स्लॉट, 4400mAh की बैटरी जैसे फीचर भी होंगे। डिवाइस तीन कलर ऑप्शंस में आएगी और इसका वजन करीब 193 ग्राम होगा।
Coolpad COOL 20 Pro के दाम क्या होंगे, इसके बारे में अभी कोई डिटेल नहीं है। माना जा रहा है कि कंपनी मिड रेंज में दांव लगाकर चीनी यूजर्स को लुभाने की कोशिश करेगी।