स्मार्टफोन मेकर Coolpad ने इस साल मई में, कूलपैड COOL 20 नाम से एक डिवाइस लॉन्च की थी। अब करीब छह महीने बाद यानी साल के आखिर में ये ब्रैंड इस डिवाइस के एक बेहतर वर्जन कूलपैड COOL 20 प्रो को लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। कूलपैड ने बताया है कि वह एक दिसंबर को चीन में कूलपैड COOL 20 प्रो लॉन्च करने जा रही है। एक कॉन्फ्रेंस में इस फोन को अनवील किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्थानीय समय के मुताबिक शाम सात बजे से शुरू होगा। इस डिवाइस के फीचर्स को लेकर कंपनी ने अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है, सिर्फ इतना बताया है कि फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स से लैस होने वाला है। इसके बावजूद कुछ फीचर्स से पर्दा हट गया है।
चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA से इस फोन को लेकर कुछ अहम
जानकारियां सामने आई हैं। लिस्टिंग के मुताबिक,
कूलपैड कूल 20 प्रो में 6.59-इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले होगा, जिसमें ड्यूड्रॉप नॉच दिया जाएगा। इस फोन में 2.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की ताकत मिलने वाली है।
हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेल्फी के लिए लगाया गया है। जो इमजेस सामने आई हैं, वो बताती हैं कि रियर कैमरों को स्क्वॉयर मॉड्यूल के ऊपर L-आकार के पैटर्न में फिट किया गया है।
कूलपैड की यह डिवाइस एक बजट स्मार्टफोन है। ऐसे में इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की खूबियां भी दी गई हैं। फोन में 4400mAh की बैटरी मिलने वाली है। इस फोन की मोटाई 8.3mm और वजन करीब 193 ग्राम होगा।
वैसे यह उम्मीद की जा सकती है कि फोन लॉन्च करने से पहले
कूलपैड इस डिवाइस के कुछ और फीचर्स की जानकारी देगा। फोन चीन में तो लॉन्च हो रहा है, लेकिन बाकी देशों में इसकी एंट्री कब होगी, इस पर ना तो आधिकारिक तौर पर कुछ बताया गया है और ना ही इंडस्ट्री के सूत्रों से जानकारी मिल रही है।
कूलपैड की पिछली डिवाइस को चीन में अच्छा रेस्पॉन्स मिला था। अब प्रो वैरिएंट के साथ कंपनी फीचर्स के दम पर यूजर्स को लुभाना चाहती है और उसे उम्मीद है कि पिछली डिवाइस की तरह ही लोग इस फोन को भी हाथोंहाथ आजमाएंगे।