CoolPad और LeEco की साझेदारी में
Coolpad Cool 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। साल 2016 में लीको ने कूलपैड में सबसे बड़ी साझेदारी हासिल की थी। दोनों चीनी निर्माता इससे पहले Cool 1 Dual लॉन्च कर चुके हैं। अब CoolPad Cool 2 से चीन में पर्दा उठा है और इसके भारत आने की भी काफी उम्मीदें हैं। CoolPad Cool 2 स्मार्टफोन के ख़ास फीचर की बात करें तो इसमें फेस अनलॉक, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले, वॉटर रेसिस्टेंट और 4 जीबी रैम होंगे।
ध्यान रहे, कूल 1 को लेकर ऐलान चीनी सोशल साइट
वीबो पर किया गया था लेकिन इसकी भारत में उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है। भारत में
CoolPad Cool 1 Dual को
दो वेरिएंट में उतारा गया था। इसमें 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम वेरिएंट शामिल था। दोनों की कीमत 13,999 रुपये थी। Cool 2 को लेकर कहा जा रहा है कि यह देश में एक मिड-रेंज सेगमेंट में दस्तक देगा।
CoolPad Cool 2 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला CoolPad Cool 2 हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है, जिसके टॉप पर यूआई दिया गया है। हैंडसेट में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा भी है। CoolPad Cool 2 में काम करता है मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज़ है। साथ देते हैं 4 जीबी रैम।
कैमरे की बात करें तो Cool 2 के बैक में 13 + 0.3 मेगापिक्सल का प्राइमरी और सेकेंड्री कैमरा है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है, जिसे बढ़ाया जाना संभव है। CoolPad Cool 2 4जी वीओएलटीई, हेडफोन जैक, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आया है। फोन को पावर देती है 3200 एमएएचकी बैटरी। डिज़ाइन पर जाएं तो CoolPad Cool 2 दिखने में पारंपरिक लगता है, इसमें नॉच और फुल स्क्रीन डिस्प्ले नहीं है। स्मार्टफोन में मेटल बॉडी इस्तेमाल की गई है।