लम्बे समय के इंतज़ार के बाद एक बार फिर Micromax ने स्मार्टफोन मार्केट में In सीरीज़ स्मार्टफोन के साथ एंट्री कर ली है। इस सीरीज़ में कंपनी ने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, वो हैं Micromax In Note 1 और Micromax In 1B। माइक्रोमैक्स के यह दोनों ही स्मार्टफोन मीडियाटेक प्रोसेसर और स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव के साथ आते हैं। इस सीरीज़ में माइक्रोमैक्स इन नोट 1 महंगा स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। कीमत और स्पेसिफिकेशन के लिहाज़ से माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन की तुलना मार्केट में मौजूद Realme Narzo 20 और Redmi Note 9 हैंडसेट से होगी। रियलमी नार्ज़ो 20 फोन की कीमत 10,499 रुपये से शुरू होती है, जबकि रेडमी नोट 9 फोन की कीमत इन दोनों फोन की तुलना में थोड़ी ज्यादा है, जो कि 11,999 से शुरू होती है।
आपकी सुविधा के लिए हमने कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के आधार पर हाल ही में लॉन्च हुए
Micromax In Note 1 स्मार्टफोन की तुलना
Realme Narzo 20 और
Redmi Note 9 से की है। ताकि आप समझ पाएं कि इस बजट में कौन-सा स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट साबित होगा।
Micromax In Note 1 vs Realme Narzo 20 vs Redmi Note 9: Price in India
माइक्रोमैक्स इन नोट 1 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 12,499 रुपये में बेचा जाएगा। Micromax In Note 1 मार्केट में ग्रीन और व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा, जिसकी सेल 24 नवंबर से शुरू होगी।
Realme Narzo 20 की भारत में कीमत 10,499 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का है। 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 11,499 रुपये में बिकेगा। Realme Narzo 20 फोन ग्लोरी सिल्वर और विक्टरी ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Redmi Note 9 की कीमत भारत में कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 13,499 रुपये है। इसका सबसे हाई-एंड वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता, जिसे कंपनी 14,999 रुपये में बेच रही है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह फोन आपको एक्वा ग्रीन, आर्कटिक व्हाइट, पैबल ग्रे और स्कार्लेट रेड विकल्पों मिलेगा।
Micromax In Note 1 vs Realme Narzo 20 vs Redmi Note 9: Specifiactions
तीनों ही स्मार्टफोन डुअल-सिम को सपोर्ट करते हैं और एंड्रॉयड 10 पर चलते हैं। माइक्रोमैक्स इन नोट 1 फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले और होल-पंच डिज़ाइन दिया गया है। रियलमी नार्ज़ो 20 में 6.5 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। वहीं, रेडमी नोट 9 में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। प्रोसेसर के लिहाज़ से यह तीनों ही फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस हैं, हालांकि माइक्रोमैक्स व रियलमी में 4 जीबी रैम दिया गया है जबकि रेडमी फोन में 6 जीबी तक रैम विकल्प मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए माइक्रोमैक्स और रेडमी फोन में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि रियलमी नार्ज़ो 20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। माइक्रोमैक्स इन नोट 1 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा वाइड-एंगल लेंस से लैस है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स दिए गए हैं। एक मैक्रो शॉट और दूसरा डेप्थ कैप्चर करने के लिए। कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मौज़ूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Micromax In Note 1 स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर से लैस है। सेल्फी कैमरा सेंसर आम फोटो और वीडियो के अलावा जिफ शूट करने में भी सक्षम है।
रियलमी नार्ज़ो 20 में तीन रियर कैमरे हैं। यहां पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ एफ/ 2.3 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी इस सेटअप का भी हिस्सा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme Narzo 20 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी है। सेल्फी कैमरा एआई ब्यूटी, एचडीआर, पनोरमिक व्यू और टाइमलैप्स फीचर्स को सपोर्ट करता है।
रेडमी नोट 9 में भी क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसके वर्गाकार मॉड्यूल में जगह मिली है। यहां पर 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.79 लेंस के साथ। यहां पर 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है, अल्ट्रा-वाइड-एंगल एफ/ 2.2 लेंस के साथ। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
तीनों फोन में 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसमें माइक्रो एसडीकार्ड का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौज़ूद है।
माइक्रोमैक्स में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Realme ने अपने इस फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Redmi Note 9 में 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह भी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।