CMF आज भारत और ग्लोबल मार्केट में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। CMF Phone 1, नथिंग का सबसे बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होगा। CMF Phone 1 में 6.7 इंच की फुल HD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। यहां हम आपको CMF Phone 1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर अनुमानित कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
CMF Phone 1 लॉन्च इवेंट कहां देखें
CMF Phone 1 आज दोपहर 2:30 बजे
लॉन्च किया जाएगा। लाइव इवेंट ब्रांड के सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनल के जरिए स्ट्रीम किए जाने की संभावना है।
CMF Phone 1 Price
टिप्सटर योगेश बरार ने
सुझाव दिया था कि CMF Phone 1 के 6GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये होगी। अब सोशल मीडिया पर एक लीक स्क्रीनशॉट सामने आया है, जिसमें पता चला है कि Phone 1 लॉन्च ऑफर में 17,999 रुपये के बजाय 14,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध हो सकता है।
CMF Phone 1 Specifications
अफवाहों से पता चला है कि
CMF Phone 1 में 6.7 इंच की फुल HD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स और वेरिएबल रिफ्रेश रेट 120Hz तक होगी। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। आगामी Nothing स्मार्टफोन में धूल और छीटों से बचाव के लिए IP52 रेटिंग होगी। सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो CMF Phone 1 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक डेप्थ सेंसर होगा। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.5 पर काम करेगा। इसके साथ कंपनी दो साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है।