एमडब्ल्यूसी 2016 में लॉन्च होने के बाद
कैट एस60 रग्ड स्मार्टफोन को गुरुवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। 64,999 रुपये की कीमत वाला यह स्मार्टफोन हार्-एंड मल्टी ब्रांड रिटेल आउटलेट जैसे अमेज़न इंडिया पर 17 मार्च शुक्रवार से उपलब्ध होगा।
कैट या कैटरपिलर, अमेरिका की एक कंस्ट्रक्शन मशीनरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कंपनी ने 2013 में अपना लाइसेंस अमेरिका की बुलिट मोबाइल को दे दिया था। तभी से बुलिट मोबाइल कैट-ब्रांड वाले फ़ीचर फोन, स्मार्टफोन के साथ-साथ एक्सेसरी बना रही है।
कैट एस60 का अहम फ़ीचर है इसके रियर पैनल पर दिया गया फ्लिर लेप्टन थर्मल माइक्रोकैमरा मॉड्यूल है। कंपनी के मुताबिक, इससे केस का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। थर्मल कैमरे के साथ ही, यह दरवाजों और खिड़कियों के पास आद्रर्ता, गर्म हवा का पता लगा सकते हैं। इसके अलाावा इनसे पूरी तरह अंधेरे में भी देखा जा सकता है और यह ज्यादा गर्म होने पर इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज का पता लगा लेते हैं।
कैट एस60 में दिया गया फ्लिर थर्मल कैमरा 50 से 60 फीट की दूरी से गर्माहट और तापमान का पता लगा लेता है। कंपनी ने कहा कि यह यूटिलिटी वर्कर, खिलाड़ी और इमरजेंसी में सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों के लिए काम का है। इसके अलावा कंपनी 150 डीबी की क्षमता वाले हाई-क्वालिटी स्पीकर को भी बेहतरीन बता रही है।
थर्मल कैमरे के अलावा, कैट एस60 अपनी मजबूती के चलते जाना जाता है। यह एमआईएल-एसटीडी 810जी रेटिंग के साथ आता है जिससे यह असाधारण तापमान (-25 डिग्री सेल्सियस से 55 डिग्री सेल्सियस तक) में भी टिक सकेगा। और 6 फीट तक की ऊंचाई से गिरने पर भी इसे नुकसान नहीं होगा। आईपी-68 रेटिंग वाला यह फोन 1 घंटे तक 5 मीटर पानी में भी रह सकता है। इसमें एक एसओएस बटन दिया गया है, जिससे यह पहले से सेट किए गए कॉन्टेक्ट्स को लोकेशन भेज देता है। एक दूसरा बटन भी है जिसे किसी भी ऐप्लिकेशन को फटाफट खोलने के लिए दिया गया है।
डुअल सिम (नैनो सिम) सपोर्ट वाला कैट एस60 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 4.7 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो भीगी हुईं उंगलियों और ग्लोव के लिए सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन भी है। इसमें स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 3 जीबी है।
फ्लिर थर्मल कैमरे के अलावा, कैट एस60 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जो अंडरवाटर क्षमता और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी है। इसमें 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ) और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फ़ीचर हैं। कंपनी की ग्लोबल साइट पर टीडीडी-एलटीई 2300 मेगाहर्ट्ज़ (बैंड 40) पर बाकी दुनिया में इस्तेमाल किए जाने वाले बैंड को लिस्ट नहीं किया गया है। लेकिन इसमें एफडीडी-एलटीई 1800 मेगाहर्ट्ज़ (बैंड 3) का जिक्र है, यानी यह भारत के टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 4जी एलटीई बैंड को सपोर्ट करता है। हमने कंपनी ने इस पर स्पष्टीकरण मांगा है, और जवाब मिलने पर हम आर्टिकल को अपडेट करेंगे।
कैट एस60 का डाइमेंशन 147.9x73.4x12.66 मिलीमीटर और वज़न 223 ग्राम है। इसमें 3800 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है जिसके 30 घंटे तक का टॉक टॉइम और 43 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और मैग्नेटोमीटर है।