स्मार्टफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ब्लू ने भारत में अपना नया 4जी स्मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी का नया स्मार्टफोन लाइफ मार्क 8,999 रुपये की कीमत पर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है। स्मार्टफोन
ब्लू लाइफ मार्क का सबसे खास फीचर इसके बैक पैनल पर दिया गया फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
इस कीमत में ब्लू लाइफ मार्क की कड़ी टक्कर 8,499 रुपये वाले
ऑनर हॉली 2 प्लस और 6,999 रुपये की कीमत वाले
कूलपैड नोट 3 से होगी।
कंपनी ने फोन की तारीफ करते हुए कहा कि लाइफ मार्क एक सीएनसी मेटल बॉडी से लैस स्मार्टफोन है जो इसे दमदार लुक देता है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले लाइफ मार्क एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोन में (720x1280 पिक्सल) 5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2 जीबी रैम है। ब्लू लाइफ मार्क में एफ/2.0 अपर्चर, ब्लू ग्लास फिल्टर और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ब्लू के इस नए स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3जी, ओटीजी के साथ माइक्रो-यूएसबी, ए-जीपीएस और 4जी एलटीई जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिये गये हैं। स्मार्टफोन भारत में फिलहाल अमेज़न इंडिया पर
उपलब्ध है।
पिछले महीने लास वेगास में सीईएस 2016 में ब्लू ने वीवो5 और वीवो एक्सएल दो स्मार्टफोन लॉन्च किये थे। ब्लू वीवो 4 की कीमत करीब 13,250 रुपये (199 डॉलर) और ब्लू वीवो एक्सएल की कीमत करीब 10, 000 रुपये (149 डॉलर) थी।