Blackview BV4900s को कंपनी के लेटेस्ट रग्ड स्मार्टफोन के तौर पर पेश कर दिया गया है, जो कि मौजूदा Blackview BV4900 का सक्सेसर है। अपने पिछले वर्ज़न की तुलना में नया फोन कई अपग्रेड्स के साथ आया है। ब्लैकब्यू बीवी4900एस फोन Android 11 Go के साथ आता है। इस फोन में Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है, पुराना फोन MediaTek MTK6761 प्रोसेसर से लैस था। हालांकि, बैटरी के मामले में नया फोन पुराने के समान ही है, दोनों ही फोन 5,580mAh की बैटरी के साथ आते हैं।
Blackview BV4900s Price
Blakcivew BV4900s की
कीमत $98.79 (लगभग 7,455 रुपये) है। कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट पर यह फोन डिस्काउंटिड कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध है। फोन में चार कलर ऑप्शन आते हैं, रॉक ब्लैक, माउंटेन ग्रीन, सनसेट ऑरेंज और डेसर्ट यैलो।
Blackview BV4900s specification
ब्लैकब्यू बीवी4900एस फोन Android 11 Go आधारित Smart Doke OS 2.0 पर काम करता है। इसमें 5.7 इंच एचडी+ (720 x 1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
फोन की बैटरी 5580mAh की है। यह फोन MIL-STD-810G, IP68, and IP69K है। यह फोन 13.7mm पतला और 261 ग्राम भारी है।