10,000 रुपये के अंदर अब सिर्फ बेसिक फोन नहीं, बल्कि दमदार 5G स्मार्टफोन तक मिल रहे हैं। Samsung, Motorola, Infinix और Tecno जैसे ब्रांड अब इस बजट सेगमेंट में बड़ी बैटरी, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 50MP कैमरा जैसी खूबियां दे रहे हैं।
10,000 रुपये का स्मार्टफोन सेगमेंट अब सिर्फ “सेंसिबल” नहीं रह गया, बल्कि “स्ट्रैटेजिक” बन गया है क्योंकि ब्रांड्स ने 5G, बड़े डिस्प्ले और हाई-मेगा-पिक्सल कैमरा जैसे बड़े फीचर्स इस रेंज में डालना शुरू कर दिया है। जो लिस्ट नीचे है, वो वही फोन हैं जो सस्ती कीमत में रोजमर्रा के कामों को हैंडल कर सकते हैं। इनमें लम्बी बैटरी, हल्का UI, और रोजमर्रा के टास्क्स के लिए भरोसेमंद प्रोसेसर शामिल हैं। इसलिए हमने डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी और बाकी जरूरी स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से आपके लिए कुछ बेस्ट स्मार्टफोन इकट्ठा किए हैं।
यह वही बजट-फोन है जो 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट देता है। इसमें MediaTek Helio G99 जैसा एंट्री-मिड चिपसेट मिलता है जो रोज के यूज और लाइट गेमिंग के लिए ठीक है। Samsung Galaxy M07 का कैमरा सेटअप 50MP मेन + 2MP सेकंडरी है, जिसके दिन में अच्छे शॉट देने की उम्मीद है। बैटरी 5000mAh है और फोन Android 15 पर चलता है।
Samsung Galaxy F07 भी Galaxy M07 का ऑनलाइन एक्सक्लूसिव भाई है, जिसके स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक समान हैं। F07 में भी समान डिस्प्ले, कैमरा सेटअप और बैटरी मिलती है।
HMD Vibe 5G 6.67-इंच IPS LCD (720p) और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, प्रोसेसिंग के लिए एक बेसिक 5G-कॉपैटिबल SoC दिया गया है ताकि 5G सपोर्ट वाली कनेक्टिविटी मिले, कैमरा 50MP+2MP डुअल-सेटअप है, 5000mAh बैटरी और Android 15 की टॉपिंग के साथ यह उन यूजर्स के लिए है जिन्हें 5G और क्लीन स्टॉक-लाइक अनुभव चाहिए।
Moto G06 Power की सबसे बड़ी हाइलाइट 7000mAh बैटरी है जिससे बैकअप एक्स्ट्रा लम्बा मिलता है। डिस्प्ले 6.88-इंच HD+ है और कैमरा 50MP मेन सेंसर है। फोन MediaTek Helio-सीरीज SoC पर चलता है। यह IP64 रेटेड बिल्ड से लैस है और Android 15 के साथ शिप होता है।
Itel Zeno 20 में 6.6-इंच डिस्प्ले मिलता है। पावर के लिए Unisoc T7100/ऑक्टा-कोर प्लेटफॉर्म मिलता है। RAM 3GB/4GB ऑप्शन और स्टोरेज के 64GB/128GB ऑप्शन हैं। कैमरा 13MP प्राइमरी और 8MP सेल्फी और बैटरी 5000mAh कैपेसिटी है। फोन USB-C पोर्ट के साथ आता है।=
6.75-इंच HD+ डिस्प्ले, 120Hz तक का रिफ्रेश रेट, MediaTek Dimensity 6400 5G चिपसेट और 50MP मेन रियर कैमरा है इस Infinix Hot 60i 5G की खासियतें। लंबी बैटरी लाइफ के लिए इसमें शामिल है 6000mAh बैटरी।
Tecno Spark Go 5G 6.74-inch HD+ डिस्प्ले, Dimensity 6400 5G चिपसेट, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी मिलती है। फोन Android 15-बेस्ड HIOS के साथ शिप होता है।
AI+ Nova 5G 6.7-inch डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 50MP मेन रियर कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 5MP शूटर है। फोन में 5000mAh बैटरी मिलती है। इसमें 6GB/8GB RAM ऑप्शन मिलता है। फोन 5G है और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।