HMD Vibe 2 में 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।
Photo Credit: X/@smashx_60
HMD Vibe 2 में 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।
HMD Vibe 2 कंपनी की ओर से बजट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। फोन को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं जिनके माध्यम से इसके कुछ मेन फीचर्स पता चलते हैं। लेटेस्ट अपडेट में एचएमडी वाइब 2 के फुल स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। फोन में 6.75 इंच के LCD डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 4GB रैम जैसे फीचर्स होने का दावा किया गया है। कंपनी का यह फोन उन यूजर्स के लिए लॉन्च किए जाने की संभावना है जो लो-बजट में लेटेस्ट फीचर्स वाला कोई स्मार्टफोन पाना चाहते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
HMD Vibe 2 के स्पेसिफिकेशंस एक बार फिर लीक हो गए हैं। टिप्स्टर HMD_MEME'S द्वारा यह फोन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर स्पॉट किया गया है। फोन में 6.75 इंच का IPS LCD डिस्प्ले होगा जिसमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है जबकि अधिकतर लो-बजट स्मार्टफोन्स में 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाता है।
HMD Vibe 2
— HMD_MEME'S (@smashx_60) December 14, 2025
- IPS LCD 6.75" HD+, 90Hz
- 50MP + 0.8MP + 2MP / 5MP
- Unisoc T7200
- 4GB + 128GB, 256GB w Up to 256GB Micro SD
- 5,000mAh, 10W
- Android 15
- Titanium Black, Titanium Light pic.twitter.com/Y0BYijakHR
एचएमडी वाइब 2 फोन में Unisoc T7200 चिपसेट देखने को मिल सकता है। साथ में 4GB रैम बताई गई है। कहा गया है कि फोन गेमिंग या हैवी टास्क के लिए नहीं बना है, लेकिन यह रोजमर्रा के टास्क जैसे सोशल मीडिया अपडेट, वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग और वेब ब्राउजिंग आदि बखूबी कर सकता है।
फोन में 128 जीबी की स्टोरेज के अलावा 256 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन भी यूजर को मिलेगा। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकेगा। कैमरा की बात करें तो फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। साथ में 0.8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन में डेप्थ सेंसर भी देखने को मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह 2MP या 5MP कैमरा से लैस होकर आ सकता है।
HMD Vibe 2 में 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। फोन में 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 के साथ आ सकता है। इससे पहले जून 2024 में कंपनी ने HMD Vibe को लॉन्च किया था जिसकी कीमत वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 8,999 रुपये है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सस्ते स्मार्टफोन HMD Vibe 2 में होंगे 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स! लॉन्च से पहले खुलासा
10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Redmi Note 14 Pro 5G, Amazon पर भारी डिस्काउंट
Honor Magic V6 में हो सकती है 7,200mAh की बैटरी, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा