10,000 रुपये से कम वाले स्मार्टफोन की बात करें तो आज बाज़ार में सबसे ज़्यादा मांग इन्हीं स्मार्टफोन की है। अब बजट स्मार्टफोन मिड रेंज स्पेसिफिकेशन और शानदार फ़ीचर के साथ आ रहे हैं। इस कैटेगरी में आने वाले अधिकतर स्मार्टफोन में किसी एक फ़ीचर पर ख़ास फोकस किया जाता है। कभी बैटरी, कभी स्क्रीन साइज़ तो कभी कैमरा। स्मार्टफोन खरीदने वाले अधिकतर लोगों को एक अच्छे कैमरे की चाहत होती है। सेल्फी के इस दौर में अधिकतर लोग एक अच्छा सेल्फी कैमरा चाहते हैं। बजट स्मार्टफोन की बात करें तो इनमें भी अब बेहतरीन फ्रंट कैमरा दिए जाने लगे हैं। क्वालिटी की बात करें तो इन तस्वीरों को बिना एडिटिंग के कम से कम सोशल मीडिया पर तो सीधे साझा किया ही जा सकता है।
हम आपको ऐसे ही बजट स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जो 10,000 रुपये से कम कैटेगरी में आते हैं और इनमें 13 मेगापिक्सल या इससे ज़्यादा बेहतर फ्रंट कैमरा दिया गया है। बता दें कि हम आमतौर पर अपनी सूची में उन स्मार्टफोन को शामिल करते हैं जिनका हमने रिव्यू किया होता है। लेकिन इस सूची में शामिल सभी स्मार्टफोन का रिव्यू हमने नहीं किया है। और इनके दमदार कागजी स्पेसिफिकेशन व फ़ीचर के चलते इन फोन ने हमारी लिस्ट में जगह बनाई है। इसलिए इन स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस के बारे में हम कुछ नहीं कह सकते।
पैनासोनिक एलुगा रे 700पैनासोनिक एलुगा रे 700 की कीमत 9,999 रुपये है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट, 4जी वीओएलटई, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।
माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटीडुअल सिम वाले
माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी को 9,999 रुपये के किफ़ायती दाम में पेश किया गया। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2980 एमएएच की बैटरी है। स्क्रीन 5.7 इंच है। और यह एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है।
असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी ज़ेडबी553केएल9,999 रुपये में लॉन्च हुए असूस के इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
असूस जे़नफोन 4 सेल्फ़ी (ज़ेडबी553केएल) फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 5.5 इंच स्क्रीन, 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज (एक्सपेंडेबल सपोर्ट मौज़ूद) है। 3000 एमएएच बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।
नूबिया एम2 लाइटनूबिया एम2 लाइट की कीमत 9,999 रुपये है और इसमें 5.5 इंच स्क्रीन, 13 मेगापिक्सल रियर व 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 3000 एमएएच बैटरी है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में वीओएलटीई, 4जी, 3जी और वाई-फाई जैसे सपोर्ट दिए गए हैं।
कल्ट बियॉन्डआकर्षक स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाले
कल्ट बियॉन्ड की कीमत 6,999 रुपये है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। डुअल सिम वाले इस फोन में 4जी वीओएलटीई, 4जी, 3जी और वाई-फाई जैसे फ़ीचर हैं। स्मार्टफोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज (32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौज़ूद) और 5.2 इंच स्क्रीन है। बैटरी 3000 एमएएच है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कोडेक एक्ट्राकोडेक एक्ट्रा स्मार्टफोन को भारत में 9,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन 4जी, 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ डेका-कोर प्रोसेसर, 5 इंच डिस्प्ले, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 3000 एमएएच बैटरी और 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है।
ज़ोपो स्पीड एक्ससेल्फी दीवानों को फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। एफ/2.0 अपर्चर वाले इस सेंसर के साथ सॉफ्ट लाइट एलईडी फ्लैश सपोर्ट मौज़ूद है।
Zopo Speed X के पिछले हिस्से पर दो कैमरे दिए गए हैं। डुअल कैमरा सेटअप की बात करें तो प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। कम रिज़ॉल्यूशन वाला सेंसर डेप्थ ऑफ फील्ड को कैपचर करेगा।डुअल सिम ज़ोपो स्पीड एक्स में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी है 441 पिक्सल प्रति इंच। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। Zopo Speed X की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर संभव होगा। कनेक्टिविटी फ़ीचर 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, एफएम रेडियो, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। ज़ोपो स्पीड एक्स में 2680 एमएएच की बैटरी है। इसकी मोटाई 8.1 मिलीमीटर है और वज़न 131 ग्राम।