ये हैं 10,000 रुपये से कम कीमत वाले बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन

ये हैं 10,000 रुपये से कम कीमत वाले बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन
विज्ञापन
कुछ समय पहले तक अगर आप एक बेहतरीन कैमरा फोन खरीदने के लिए आपको कम से कम 20,000 रुपए से ज्यादा खर्च करने पड़ते थे। पहले यूजर को ही महंगे स्मार्टफोन में ही बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलती थी। लेकिन अब लेटेस्ट टेक्नोलोजी के दम पर आप कम दाम में भी महंगे फोन जैसी पिक्चर क्वालिटी पा सकते हैं।

अगर आप शानदार स्पेसिफिकेशन, अच्छे यूजर एक्सपीरियंस और बेहतर कैमरे वाला बज़ट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो भारतीय बाजार में उपलब्ध 10,000 से कम दाम में ये सबसे बेहतर स्मार्टफोन हैं।

शानदार फीचर से लैस बजट स्मार्टफोन

आसुस ज़ेनफोन मैक्स
आसुस के जेनफोन मैक्स की कीमत 9,999 रुपए है। आसुस ज़ेनफोन मैक्स में 13 मेगापिक्सल के कैमरे और लेज़र ऑटोफोकस सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें भी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरे से 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। रियर कैमरे के साथ डुअल-टोन एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। इस तरह से ज़ेनफोन मैक्स, ज़ेनफोन 2 लेज़र की बड़ी बैटरी वाला वेरिएंट है।
 
asus_zenfone_max_camera_sample_shot_gadgets360.

फोटो और वीडियो के लिए कैमरा मोड और मैनुअल सेटिंग्स के कई विकल्प दिए गए हैं। यह कई लोगों के लिए थोड़ा जटिल हो सकता है, लेकिन ऑटो मोड चीज़ों को आसान बनाने का काम करती है। इसके अलावा डिफॉल्ट स्क्रीन से वीडियो रिकॉर्डिंग, फ्लैश और कैमरा स्विच करना बेहद ही आसान है।

उम्मीद के मुताबिक, हमारे रिव्यू में इसके कैमरे की परफॉर्मेंस भी आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र से काफी मेल खाती है। इंडोर में तस्वीरें ठीक-ठाक आती हैं, लेकिन ज्यादा रोशनी और अंधेरे में तस्वीरें वाश्ड आउट हो जाती हैं। अगर ज्यादा सूरज की रोशनी हो तो तस्वीरें पूरी तरह से सफेद दिखती हैं।

लेज़र ऑटोफोकस सिस्टम क्लोज अप शॉट और इंडोर शॉट में बेहतरीन काम करता है। यह सब्जेक्ट पर तेजी और सही रूप से फोकस करता है। फ्रंट कैमरे की परफॉर्मेंस को संतोषजनक कहना सही होगा। कुल मिलाकर इंडोर में कैमरा सक्षम है, लेकिन आउटडोर में कमियां साफ नज़र आती हैं। कीमत को देखते हुए इसकी परफॉर्मेंस भी पर्याप्त है। इसका प्राइमरी कैमरा अच्छा है और इस प्राइस रेंज में बैटरी लाइफ को शानदार ही कहा जाएगा।

 

 

कूलपैड नोट 3
8,999 रुपए की कीमत में कूलपैड नोट 3 को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इस फोन में एलीडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल वाला रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में कैमरा एप को अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है। नोकिया के पुराने कॉन्सेप्ट की तरह ही इसमें अलग-अलग कंट्रोल के लिए प्रो मोड को स्लाइडर की तरह कॉपी किया गया है।
 
coolpad_note_3_sample_shot.
कूलपैड से खींची गई क्लोज-अप और इनडेप्थ तस्वीरें फोन में बेहद अच्छी दिखती हैं। एक्चुअल साइज़ तक ज़ूम नहीं करने पर ये तस्वीरें बड़ी स्क्रीन पर भी बेहतर क्वालिटी में ही दिखाई देती हैं. तस्वीरों के रंग काफी जीवंत दिखते हैं। इस प्राइस रेंज के फोन में कूलपैड से खींची गई दिन की रोशनी वाली तस्वीरें खासी शानदार थीं। वहीं रात में तस्वीरों की क्वालिटी काफी हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि रोशनी किस तरह की है।

 

 

इंटेक्स क्लाउड फ्लैश
इंटेक्स क्लाउड फ्लैश को पिछले साल दिसंबर में 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। रिव्यू में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिन के उजाले में लैंडस्केप और मैक्रोज़ की अच्छी तस्वीरें लेता है। क्लोज अप शॉट में डिटेल अच्छे आए। हालांकि, दूर के सब्जेक्ट बहुत शार्प नज़र नहीं आते। सेंसर कलर्स के मामले में अच्छी परफॉर्मेंस देता है, ख़ासकर एचडीआर मोड में। कम रोशनी में परफॉर्मेंस थोड़ी कमजोर है, क्योंकि कैमरा ऐप फोटो को सेव करने में ज्यादा वक्त लेता है।
 
intex_cloud_flash_camera_sample_ndtv.

वीडियो रिकॉर्डिंग की क्वालिटी अच्छी है। आप रिकॉर्डिंग के दौरान टैप करके फोकस कर सकते हैं। आपको कैमरा ऐप में पनोरमा, लाइव फोटो, मोशन ट्रैकिंग और मल्टी एंगल व्यू मोड मिलेंगे। ज्यादातर मोड अच्छा काम करते हैं, मोशन ट्रैकिंग को छोड़कर। फ्रंट कैमरा भी ठीक-ठाक काम करता है, लेकिन आप शानदार क्वालिटी की उम्मीद ना करें।

 

 

यू यूरेका प्लस
यू टेलीवेंचर्स ने अब तक जितने फोन लॉन्च किए हैं उनमें यू यूरेका प्लस में सबसे शानदार कैमरा सेंसर है। यू यूरेका प्लस को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यू यूरेका प्लस में सबसे बड़ा अपग्रेड आईएमएक्स214 सेंसर कैमरा मोड्यूल का इस्तेमाल था। हमारे रिव्यू में 13 मेगापिक्सल के कैमरे ने काफी डिटेल और शार्प सब्जेक्ट वाली तस्वीरें लीं। तस्वीरों में दिख रहे रंग बेहद वाइब्रेंट नजर आए। तस्वीर में किसी भी खामी को ढूंढने के लिए डेस्कटॉप पर तस्वीर को बेहद दूर तक ज़ूम करना पड़ा।
 
yu_yureka_plus_camera_sample_shot_ndtv.

हालांकि, स्मार्टफोन कम रोशनी में बहुत अच्छे परिणाम नहीं दे पाया। कम रोशनी में तस्वीरें बेहद डार्क दिखती हैं। फोन में एचडीआर मोड को ऑन पर बेहतरीन परिणाम मिले। 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से तस्वीर अच्छी आती है लेकिन कम रोशनी में इसकी परफॉर्मेंस भी कम हो जाती है। लेकिन इस बजट में यह एक जबरदस्त स्मार्टफोन है।

 

 

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Microsoft के इजरायली सेना के साथ बिजनेस के विरोध में कंपनी के इंजीनियर ने दिया इस्तीफा
  2. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकता है OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
  3. Red Magic 11 Pro में मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  4. इस नए गेम ने चमका दी Sony की किस्मत! लॉन्च के पहले दिन ही वसूल लिया पूरा खर्चा
  5. Motorola Edge 70 में मिलेगा 6.67 इंच POLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  6. बड़ी स्क्रीन पर Reels स्क्रोल करने के लिए तैयार हो जाओ, आ रहा है Instagram TV ऐप!
  7. OnePlus 15 में हो सकती है 7,000mAh की बैटरी, इंटरनेशनल वेरिएंट को मिला IMDA सर्टिफिकेशन
  8. वायर्ड ईयरफोन्स लवर हो जाएं खुश! OnePlus ने भारत में लॉन्च किए Type-C ईयरफोन्स, जानें कीमत
  9. Netflix का गेमर्स के लिए तोहफा! फोन को बनाओ कंट्रोलर और TV पर खेलो वीडियो गेम्स
  10. Samsung के ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन में हो सकती हैं 3 बैटरी, पेटेंट से मिला संकेत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »