इंटेक्स ने अपने क्लाउड सीरीज़ का नया स्मार्टफोन क्लाउड फ्लैश लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट गैजेट्स 360 पर सोमवार से मिलेगा।
देश की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने डबल डेटा ऑफर के लिए एयरटेल के साथ समझौता किया है। यह ऑफर 3जी के साथ 4जी सिम पर भी लागू होगा। कंपनी स्क्रीन पर भी 1 साल की वारंटी दे रही है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और शैंपेन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि इंटेक्स क्लाउड फ्लैश के फ्रंट और बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है। इस स्मार्टफोन की एक और खासियत 4जी कनेक्टिविटी है। इस प्राइस रेंज में नए इंटेक्स स्मार्टफोन की भिड़ंत लोकप्रिय लेनेवो के3 नोट से होगी।
(पढ़ें:
इंटेक्स क्लाउड फ्लैश बनाम लेनेवो के3 नोट)
क्लाउड फ्लैश एक डुअल-सिम फोन है जो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 5 इंच (720x1280 पिक्सल) का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी के रैम का इस्तेमाल किया गया है।
इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। 4जी के अलावा इंटेक्स क्लाउड फ्लैश 3जी, जीपीआरएस/ एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 2300 एमएएच की बैटरी है। इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 6 घंटे तक का टॉक टाइम और 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। हैंडसेट का डाइमेंशन 145x71.5x6.5 मिलीमीटर है और वज़न 123.5 ग्राम।
इंटेक्स टेक्नोलॉजीज़ के मोबाइल बिजनेस हेड संजय कुमार कलिरोना ने क्लाउड फ्लैश को पेश करते हुए कहा, “टेक सेवी कंज्यूमर के लिए क्लाउड फ्लैश बेहतरीन पैकेज है। इसका डिजाइन शानदार है और परफॉर्मेंस भी बेहतरीन। हम गैजेट्स 360 के साथ एक्सक्लूसिव समझौता करके भी खुश हैं। उम्मीद है कि हम अपने उपभोक्ताओं के भरोसे पर खरा उतरेंगे।”
ज्ञात हो कि गैजेट्स 360 इंटेक्स क्लाउड फ्लैश का एक्सक्लूसिव ऑनलाइन रिटेल पार्टनर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: