5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तो आज की तारीख में किसी भी स्मार्टफोन के लिए बेसिक फ़ीचर माना जाता है। यूज़र भी हैंडसेट खरीदने से पहले यही जांचते हैं कि स्मार्टफोन में कितने मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इससे प्रेरित होकर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की कोशिश अपने हैंडसेट में ज्यादा से ज्यादा पावरफुल सेंसर वाले कैमरे देने की रही है। आज की तारीख में मार्केट में बजट रेंज के कई ऐसे हैंडसेट हैं जो 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस हैं। इनमें से ज्यादातर हैंडसेट को रिव्यू करने के बाद हमने अच्छी परफॉर्मेंस देने वाले डिवाइस ढूंढ निकाले हैं।
साफ कर दें कि सिर्फ मेगापिक्सल देखकर स्मार्टफोन के कैमरे की परफॉर्मेंस को आंकने की गलती ना करें। डिवाइस खरीदने से पहले उसके रिव्यू को पढ़ें, खासकर कैमरे की परफॉर्मेंस को। रिव्यू के लिए आपका भरोसेमंद साथी गैजेट्स 360 है ना।
एक नज़र इन हैंडसेट पर।यू यूरेका प्लसयूरेका से
यूरेका प्लस में एक बड़ा बदलाव कैमरा सेंसर का है। यूरेका प्लस में आईएमएक्स214 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। यूरेका प्लस का कैमरा अच्छा है। यह डिटेल्ड और शार्प तस्वीरें लेता है। कलर्स काफी वाइब्रेंट हैं। तस्वीरों में कमी निकालने के लिए आपको डेस्कटॉप पर उसे ज़ूम करके देखना पड़ेगा। हालांकि, कम रोशनी में तस्वीरों की क्वालिटी में कमी साफ झलकती है। इमेज के डार्क ज़ोन ज्यादा धुंधले नज़र आते हैं।
हमने
रिव्यू के दौरान पाया कि इसके एचडीआर मोड के रिजल्ट बेहतरीन थे। हमने आम तौर पर एचडीआर मोड में शूट करना पसंद किया क्योंकि इसका असर बहुत सूक्ष्म था पर यह आंखों का साफ नज़र आता था। वीडियो आम तौर पर अच्छे थे और क्लोज़ अप शॉट भी।
यह हैंडसेट मार्केट में 8,999 रुपये में उपलब्ध है।
हुवावे हॉनर 4सीहुवावे हॉनर 4सी हैंडसेट का 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तेजी से शूट करता है। यह फोकस करने और सबसे महत्वपूर्ण, पूरे डिटेल के साथ तस्वीरें लेने में बहुत कम समय लेता है। नेचुरल कलर्स आंखों को बहुत ही सुखद एहसास देते हैं।
रिव्यू के दौरान हमें किसी तरह के क्रोमैटिक एबरेशन और बैरल डिस्टॉरशन की शिकायत नहीं हुई। हम कैमरे की परफॉर्मेंस से बहुत खुश हैं। कम लाइट में परफॉर्मेंस शानदार नहीं है, पर खराब भी नहीं। कैमरा 1080 पिक्सल का वीडियो का कैपचर करता है, जिसकी क्वालिटी ठीक थी।
यह हैंडसेट ई-कॉमर्स वेबसाइट
स्नैपडील पर 8,999 रुपये में उपलब्ध है।
आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र (ज़ेडई550केएल)आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र का नाम इसके प्राइमरी कैमरे में मौजूद लेज़र ऑटोफोकस फ़ीचर पर पड़ा है। कागज़ी तौर पर देखा जाए तो स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशन की तुलना में कैमरा बहुत आगे है। इस तरह का कैमरा सेटअप हमें हाई-एंड डिवाइस में देखने को मिलते हैं।
हमने
रिव्यू के दौरान पाया कि उपयुक्त रोशनी और इंडोर सेटिंग में कैमरे की परफॉर्मेंस अच्छी है। हालांकि, डेलाइट में यह वाश्ड आउट इमेज देता है। इसे बहुत हद तक एचडीआर मोड का इस्तेमाल कर या बेहद ही बारीकी से फोकस करके फिक्स किया जा सकता है, लेकिन यह कुछ हद तक परेशान करता ही है। 10,000 रुपये से कम कीमत वाले डिवाइस के लिए फोटो की शार्पनेस और डिटेल उपयुक्त हैं।
यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट
फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये में उपलब्ध है।
माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फीमाइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी में 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हमने
रिव्यू के दौरान पाया कि ठीक-ठाक रोशनी में प्राइमरी कैमरा अच्छी तस्वीरें लेता है। और रियर पैनल पर मौजूद डुअल-एलईडी फ्लैश कम रोशनी में अपनी भूमिका अच्छे से निभाता है। एक बात साफ कर दें कि इस स्मार्टफोन के कैमरे की परफॉर्मेंस कम रोशनी बहुत अच्छी नहीं है। ऐसे में आप इसे दिन के उजाले में इस्तेमाल करना पसंद करेंगे।
यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट
फ्लिपकार्ट पर 10,500 रुपये में उपलब्ध है।