लोकप्रिय Asus ZenFone Max Pro M1 स्मार्टफोन के अपग्रेड Asus ZenFone Max Pro M2 को भारत में 11 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है। अब तक इस डिवाइस के कई टीज़र सामने आ चुके हैं। पहले ही पुष्टि हो चुकी है कि Asus ZenFone Max Pro M2 को Flipkart पर बेचा जाएगा। इस बीच इंटरनेट पर इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 के दो वेरिएंट होंगे। यह स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, डिस्प्ले नॉच और 2 से अधिक दिन की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। ताज़ा रिपोर्ट में Asus ZenFone Max M2 स्मार्टफोन के बारे में भी दावा किया गया है।
Asus ZenFone Max Pro M2, ZenFone Max M2 की कीमत
जर्मन वेबसाइट
WinFuture.de के मुताबिक, Asus ZenFone Max M2 की कीमत 160 यूरो से 190 यूरो (करीब 12,800 रुपये से करीब 15,200 रुपये) के बीच होगी। दूसरी तरफ,
Asus ZenFone Max Pro M2 की कीमत 280 यूरो से 300 यूरो (करीब 22,400 रुपये से करीब 24,000 रुपये) के बीच होगी। यह दावा नामी टिप्सटर रोलेंड क्वांट ने किया है। उन्होंने दोनों फोन की ग्राफिक्स से बनी कई तस्वीरें भी साझा की हैं।
इन तस्वीरों में
असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 डिस्प्ले नॉच, डुअल रियर कैमरा सेटअप, मैटालिक बैकपैनल और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ नज़र आ रहा है। दूसरी तरफ, Asus ZenFone Max Pro M2 की तस्वीरों में वाइडर डिस्प्ले नॉच और ग्लॉसी ग्रेडिएंट बैक की झलक मिल रही है।
Asus ZenFone Max M2 स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट के मुताबिक, असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले होगा। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम होने का दावा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी होगी। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट होने की भी उम्मीद है।
ZenFone Max M2 की कीमत 160 यूरो से 190 यूरो के बीच
Photo Credit: WinFuture.de
पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप होगा। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। Asus ZenFone Max M2 की बैटरी 4000 एमएएच की होगी और वज़न 165 ग्राम है।
Asus ZenFone Max Pro M2 स्पेसिफिकेशन
असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो होने की उम्मीद है। यह 6.3 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ आएगा जो फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए जाने की उम्मीद है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी होगी। संभव है कि इस फोन का एक 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी हो सकता है।
ZenFone Max Pro M2 की कीमत 280 यूरो से 300 यूरो के बीच
Photo Credit: WinFuture.de
इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। सेल्फी सेंसर 8 मेगापिक्सल का होगा। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की होगी। कनेक्टिविटी फीचर में एनएफसी भी दिए जाने की उम्मीद है।