Asus ZenFone Max Pro M2 के भारत में लॉन्च होने की तारीख का खुलासा असूस इंडिया ने कर दिया है। Asus के लोकप्रिय हैंडसेट Asus ZenFone Max Pro M1 के इस अपग्रेड को भारतीय मार्केट में दिसंबर में पेश किया जाएगा। ZenFone Max Pro M2 भी एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर मिलेगा। दूसरी तरफ, इंटरनेट पर असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 के स्पेसिफिकेशन और रेंडर सार्वजनिक हो गए हैं।
Asus ZenFone Max Pro M2 के लॉन्च की तारीख
असूस इंडिया ने
ट्वीट करके जानकारी दी कि ZenFone Max Pro M2 को 11 दिसंबर को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा। ट्वीट करके असूस इंडिया ने लॉन्च की तारीख तो बताई ही साथ में इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन होने की भी जानकारी दी।
याद रहे कि Asus ZenFone Max Pro M1 को इस साल ही अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। दमदार स्पेसिफिकेशन और बड़ी बैटरी से लैस इस फोन को पैसा वसूल स्मार्टफोन का तमगा मिला। देखा जाए तो मार्केट में कम होती हिस्सेदारी के बीच इस फोन ने ही असूस को वापसी करने का मौका दिया। ऐसे में कंपनी को नए ZenFone Max Pro M2 से भी ढेरों उम्मीदें होंगी।
Asus ZenFone Max Pro M2 स्पेसिफिकेशन
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, असूस ने ZenFone Max Pro M2 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 होने की पुष्टि की है। इसके अतिरिक्त WinFuture.de की एक
रिपोर्ट में असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताया गया है। दूसरी तरफ, Asus ZenFone Max M2 के बारे में भी जानकारी लीक हुई है। इसके अतिरिक्त वेबसाइट पर दोनों ही फोन की ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें भी सामने आईं हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ZenFone Max Pro M2 में 6 इंच (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा। फोन में 4 जीबी रैम के साथ फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के दो विकल्प मिलेंगे। उम्मीद है कि स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया जाए। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर हो सकता है।
हालांकि, ZenFone Max M2 से संबंधित अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। जेनफोन मैक्स एम2 का डिजाइन देखने में तो ZenFone Max Pro M2 की तरह लग रहा है। लेकिन मैक्स एम2 का नॉच Max Pro M2 के मुकाबले थोड़ा बड़ा नजर आ रहा है। इसमें भी 6 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के दो विकल्प मिलेंगे।