Asus ZenFone Max M2 और Asus ZenFone Max Pro M2 को बीते हफ्ते ही रूस में आधिकारिक कर दिया गया था। इन दोनों हैंडसेट को मंगलवार को भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वैसे, Asus अब तक Asus ZenFone Max Pro M2 के लॉन्च का टीज़र जारी करती रही है। लेकिन अब कंपनी ने इसके साथ Asus ZenFone Max M2 को भी पेश करने की जानकारी दी है। असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 और ज़ेनफोन मैक्स एम2 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक इवेंट में पेश किया जाएगा। ये दोनों ही असूस स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर मिलेंगे।
कंपनी ने साफ कर दिया है कि मंगलवार को होने वाले इवेंट में
Asus ZenFone Max M2 और
Asus ZenFone Max Pro M2 को पेश किया जाएगा। ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे। कीमत और उपलब्धता के बारे में लॉन्च इवेंट में ही बताया जाएगा। वहीं, Asus ने एक कॉन्टेस्ट का भी ऐलान किया है जिसमें कंपनी के प्रशंसकों को Asus ZenFone Max M2 या ZenFone Max Pro M2 जीतने का मौका मिलेगा।
Asus Zenfone Max Pro M2, Asus Zenfone Max M2 की कीमत (अनुमानित)
रूसी मार्केट में Asus Zenfone Max M2 की कीमत 12,990 रूबल (करीब 13,850 रुपये) है। Asus Zenfone Max Pro M2 को 17,990 रूबल (करीब 19,200 रुपये) में लिस्ट किया गया है। भारत में दोनों फोन की कीमतें इसी के आसपास रहने की उम्मीद है।
Asus Zenfone Max Pro M2 स्पेसिफिकेशन
असूस रूस वेबसाइट के मुताबिक, Zenfone Max Pro M2 हैंडसेट 6.3 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ आएगा जो फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए जाएंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी होगी। संभव है कि भारतीय मार्केट में इस फोन का 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी लाया जाए। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। सेल्फी सेंसर 8 मेगापिक्सल का होगा। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की होगी।
Asus Zenfone Max M2 स्पेसिफिकेशन
लिस्टिंग के मुताबिक, असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले होगा। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम होने का दावा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी होगी। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी होगा। पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप होगा। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। Asus ZenFone Max M2 की बैटरी 4000 एमएएच की होगी।