Asus ZenFone 7 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की मिली जानकारी

Asus ZenFone 7 सीरीज़ 26 अगस्त को अपनी घरेलू मार्केट ताइवान में लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन शामिल होंगे, जो हैं Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 24 अगस्त 2020 16:54 IST
ख़ास बातें
  • Asus ZenFone 7 में मौजूद होगा डुअल-सिम स्लॉट
  • असूस ज़ेनफोन 7 में दिया जाएगा फ्लिप कैमरा सेटअप
  • असूस ज़ेनफोन 7 के साथ लॉन्च होगा Asus ZenFone 7 Pro

6.67 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले से लैस हो सकता है Asus ZenFone 7

Asus ZenFone 7 सीरीज़ 26 अगस्त को अपनी घरेलू मार्केट ताइवान में लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन शामिल होंगे, जो हैं Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro। लेटेस्ट लीक में ज़ेनफोन 7 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी हासिल हुई है। असूस ज़ेनफोन 7 के रीटेल बॉक्स की तस्वीर से जानकारी मिली है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस होा और इसमें 8 जीबी तक रैम मौजूद होगा। इसके अलावा फोन की वास्तविक तस्वीर भी ऑनलाइन लीक हुई है, जिसमें फोन का बैक पैनल देखने को मिला है।

SlashLeaks वेबसाइट पर Asus ZenFone 7 के रीटेल बॉक्स की तस्वीर साझा की गई है, जिसमें फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी हासिल होती है। जानकारी के अनुसार, यह फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा, इसमें डुअल-सिम स्लॉट और 6.67 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा। लीक के अनुसार, यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ होगी। इस फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
 

कैमरा की बात करें, तो असूस ज़ेनफोन 7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। इस फोन में भी वैसा ही फ्लिप मैकेनिज़्म दिया जाना चाहिए, जैसा कि इसके पिछले वर्ज़न Asus ZenFone 6 में दिया गया था। रीटेल बॉक्स में सामने आया है कि फोन का मॉडल नंबर ZS670KS हो सकता है।
 

इसके अलावा, @diage8888 ट्विटर यूज़र ने ज़ेनफोन 7 रीटेल बॉक्स और फोन की वास्तविक तस्वीरें लीक की हैं। इन लीक तस्वीरों में फोन का केवल बैक पैनल देखने को मिला है, जिसमें ग्रेडिएंट बैक पैनल फिनिश देखा जा सकता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। फ्लिप कैमरा सेटअप में तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं, जो कि हॉरिजॉन्टल मैनर में स्थित हैं। रिटेल बॉक्स की एक तस्वीर सामने से भी ली गई है, जिसमें बहुत ही कम डिज़ाइन के साथ ज़ेनफोन 7 बोल्ड अक्षरों में लिखा है।

SlashLeaks ने असूस ज़ेनफोन 7 के लीक रेंडर को भी लिस्ट किया है, जिसमें फोन सभी एंगल्स से दिखाया गया है। इस फोन का बैक पैनल वास्तविक तस्वीर की तरह ही है। फ्रंट में नॉच-लेस और बेजल-लेस स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, रेंडर में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी साफतौर से देखा जा सकता है। साथ इसमें 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट नहीं देखा जा सकता, हालांकि इसके पिछले वर्ज़न में यह सपोर्ट मौजूद था। फोन के निचले हिस्से पर स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
Advertisement

गौरतलब है कि पुरानी रिपोर्ट में बताया गया था कि यह फोन 60 हर्ट्ज़ एलसीडी डिस्प्ले के साथ आएगा। खबरें तो यह भी है कि Asus ZenFone 7 Pro मॉडल स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस होगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Infinix GT 30 जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिल सकते हैं गेमिंग से जुड़े फीचर्स
  2. 1 लाख 30 हजार वाला Samsung का फ्लैगशिप फोन खरीदें 79 हजार से भी सस्ता, देखें फुल डील
  3. Ulefone ने 22,500mAh की जंबो बैटरी के साथ पेश किए Armor 33 और Armor 33 Pro रग्ड स्मार्टफोन्स
  4. Moto G86 Power आज हो रहा भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा, 6720mAh बैटरी के साथ जानें कैसे होंगे फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Infinix GT 30 जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिल सकते हैं गेमिंग से जुड़े फीचर्स
  2. Ulefone ने 22,500mAh की जंबो बैटरी के साथ पेश किए Armor 33 और Armor 33 Pro रग्ड स्मार्टफोन्स
  3. भारत-अमेरिका का अंतरिक्ष मिशन NISAR सैटेलाइट आज होगा लॉन्च, दुनिया को इस खतरे से बचाएगा, ऐसे देखें लॉन्च इवेंट
  4. Apple का पहला फोल्डेबल iPhone होगा सितंबर 2026 में लॉन्च: रिपोर्ट में हुआ खुलासा
  5. Vivo का Y400 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh हो सकती है बैटरी
  6. गेमर्स को मिलने वाला है उनका ड्रीम फोन? Ayaneo लाएगा स्लाइड होने वाला गेमिंग स्मार्टफोन!
  7. 50MP कैमरा, 6720mAh बैटरी के साथ Motorola G86 Power लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  8. Oppo K13 Turbo Series का भारत में लॉन्च कंफर्म, इसमें है इन-बिल्ट पंखा
  9. JioPC से फ्री में मिलेगा Adobe Express, मात्र 400 रुपये में Reliance दे रहा कंप्यूटर
  10. Moto G86 Power आज हो रहा भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा, 6720mAh बैटरी के साथ जानें कैसे होंगे फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.