Asus ZenFone 7 या फिर 7Z कथित रूप से गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन के काफी हद तक स्पेसिफिकेशन ZenFone 6/ Asus 6Z जैसे ही हैं, जो पिछले साल लॉन्च किया गया था। बेंचमार्किंग वेबसाइट पर Asus का फोन ‘asus ZF' कोडनेम के साथ लिस्ट है, माना जा रहा है कि यह ZenFone 7 या फिर 7Z स्मार्टफोन हो सकता है। लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 10 से लैस होगा। इसके अलावा फोन में 16 जीबी तक का रैम भी दिया जाएगा।
गीकबेंच
लिस्टिंग के अनुसार, ‘asus ZF' कोडनेम वाले इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जबकि लिस्टिंग में प्रोसेसर के नाम का उल्लेख साफतौर से नहीं किया गया है, लेकिन मदरबोर्ड पर दिया गया ‘kona' शब्द स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का ही कोडनेम है। लिस्टिंग से यह भी सामने आया है कि फोन में 16 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 दिया जाएगा। लिस्टिंग में स्कोर की बात करें, तो ‘asus ZF' का सिंगल-कोर स्कोर 973 है और मल्टी-कोर स्कोर 3346 है।
गीकबेंच लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
टिप्सटर अभिषेक यादव ने दी, हालांकि Gadgets 360 ने भी स्वतंत्र रूप से इसकी जांच की है।
टिप्सटर के अनुसार, यह फोन Asus ZenFone ZF या फिर ZenFone 7Z हो सकता है। इसे ग्लोबली Asus ZenFone 7 के नाम से भी जाना जा सकता है। फिलहाल के लिए असूस के अगले ज़ेनफोन से संबंधित केवल यही जानकारी उपलब्ध हो पाई है। गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी ने खुद से ज़ेनफोन 7 से संबंधित यह जानकारी साझा नहीं की है, बल्कि क्वालकॉम प्रेस के फरवरी के नोट में खुलासा हुआ था कि ज़ेनफोन 7 स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस होगा।
‘asus ZF' को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह पिछले साल लॉन्च हुए Asus ZenFone 6/ Asus 6Z का अपग्रेड वर्ज़न होगा। याद दिला दें, असल में
असूस ज़ेनफोन 6 नाम का यह स्मार्टफोन भारत में
Asus 6Z नाम के साथ जून में लॉन्च हुआ था, क्योंकि कंपनी को कानूनी तौर पर भारत में ज़ेन या फिर ज़ेनफोन ब्रांडिंग का इस्तेमाल करने की इज़ाजत नही हैं।
Asus 6Z स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6.40 इंच डिस्प्ले से लैस था। इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। असूस 6ज़ेड की बैटरी 5,000 एमएएच की है। इस फोन का स्टैंडआउट फीचर है मोटराइज्ड कैमरा मॉड्यूल, जिसे फ्रंट कैमरे के रूप में इस्तेमाल करने के लिए फ्लिप किया जा सकता है और सेल्फी ली जा सकती है। फोन के 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है।