Asus ZenFone 5Z को इस महीने की शुरुआत में
भारत में लॉन्च किया गया था। भारतीय मार्केट में असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड के तीन वेरिएंट उतारे गए थे- 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज, और 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज। भले ही तीन वेरिएंट पेश किए गए थे, लेकिन इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च के तुरंत बाद बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया था। अब इस ताइवानी कंपनी ने जानकारी दी है कि असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड का सबसे पावरफुल वेरिएंट 30 जुलाई से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इस वेरिएंट को बाकी दोनों वेरिएंट के साथ बेचा जाएगा।
Asus ZenFone 5Z के 8 जीबी रैम की कीमत और ऑफर
नई दिल्ली में आयोजित लॉन्च इवेंट में बताया गया था कि
ZenFone 5Z के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 36,999 रुपये में बेचा जाएगा। दूसरी तरफ, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 32,999 रुपये में बेचे जाते हैं।
ZenFone 5Z का कोई भी वेरिएंट खरीदने के लिए एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये कैशबैक दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट का मोबाइल प्रोटेक्शन 499 रुपये में उपलब्ध होगा।
Asus ZenFone 5Z स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम (नैनो) और डुअल वीओएलटीई सपोर्ट वाला Asus ZenFone 5Z आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित ज़ेनयूआई 5.0 पर चलता है। कंपनी ने इस फोन को एंड्रॉयड पी भी देने का वादा किया है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) सुपर आईपीएस+ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। हैंडसेट में रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी या 8 जीबी। स्टोरेज 256 जीबी तक की है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।
Asus ZenFone 5Z में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर, 83 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और सॉफ्टलाइट एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर एफ/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल वाला है। यह एफ/2.0 अपर्चर और 4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है। फ्रंट और रियर कैमरे ईआईएस के साथ आते हैं। ग्राहकों को फेस अनलॉक फीचर और रियल टायम ब्यूटिफिकेशन भी मिलेगा।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले हिस्से पर है। यह गीली ऊंगलियों की पहचान कर सकता है और मात्र 0.3 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा। बैटरी 3300 एमएएच की है जो एआई चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। जे़नफोन 5ज़ेड का वज़न 165 ग्राम है।