ताइवान की हैंडसेट निर्माता कंपनी असूस ने अपने ज़ेनफोन 3 डीलक्स स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.0 नूगा जारी करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने ज़ेनटॉक फोरम पर इस अपडेट की पुष्टि की। और खुलासा किया कि सभी
असूस ज़ेनफोन 3 डीलक्स तक इन अपडेट को उपलब्ध होने में एक हफ्ता तक लग सकता है।
कंपनी ने अपने फोरम में कहा, ''अपडेट को ऑटो पुश पूरा होने में सिस्टम करीब एक हफ्ता लेता है।'' अगर आपको अपडेट नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप ज़ेनफोन 3 डीलक्स के लिए मैनुअली
अपडेट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको
सेटिंग >
अबाउट >
सिस्टम अपडेट में जाना होगा।
इन लेटेस्ट अपडेट के साथ एड्रॉयड मार्शमैलो अब एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर बंप हो जाएगा। नए अपडेट से फोन में पिछले कई प्रीलोडेड ऐप हटा दिए गए हैं। इनमें शेयर लिंक, ऑडियो विज़र्ड, स्प्लेंडिड, सिस्टम अपडेट और फ्लैशलाइट शामिल हैं। हालांकि, यूज़र सिस्टम सेटिंग के जरिए ऑडियो विज़र्ड, स्प्लेंडिड, सिस्टम अपडेट और फ्लैशलाइट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। नए एंड्रॉयड एन अपडट के बाद ज़ेनमोशन का पीसी सूट और शेकशेक भी हटा लिया गया है। इसके अलावा एंड्रॉयड एन अपडेट के बाद कुछ दूसरे प्रीलोडेड ऐप जैसे होलो स्पाइरल, बबल्स, ब्लैक होल और फेज़ बीम लाइव वॉलपेप भी हटा लिए जाएंगे।
असूस ज़ेनफोन 3 डीलक्स भारत में पिछले साल
नवंबर में उपलब्ध कराया गया था। और यह फोन 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। असूस ज़ेनफोन 3 डिलक्स (ज़ेडएस570केएल) में 5.7 इंच का 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कैमरा की बात करें तो रियर कैमरे का सेंसर 23 मेगापिक्सल का है और सेल्फी के दीवानों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है।
इसके अलावा ज़ेनफोन 3 स्पेशल एडिशन को भी लॉन्च किया गया है। यह स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 62,999 रुपये है। हैंडसेटे के बाकी स्पेसिफिकेशन स्नैपड्रैगन 820 वाले ही हैं।