आईएफए ट्रेड शो 2016 से ठीक पहले 5 नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन
लॉन्च करने के बाद आर्कोस कंपनी ने एक और हैंडसेट पेश किया है। कंपनी के नए आर्कोस 50 सेफायर स्मार्टफोन की झलक आईएफए ट्रेड शो के दौरान भी देखने को मिलेगी। इस हैंडसेट की कीमत करीब 7,500 रुपये है।
आर्कोस 50 सेफायर स्मार्टफोन की सबसे अहम ख़ासियत वाटप्रूफ फ़ीचर है। स्मार्टफोन को आईपी68 का सर्टिफिकेशन मिला है, जिसका मतलब है कि अगर फोन एक मीटर गहराई वाले पानी में आधे घंटे तक गिरा रहेगा तो उसे कुछ नहीं होगा। आर्कोस ने बताया है कि एक मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी इस स्मार्टफोन को कुछ नहीं होगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आर्कोस 50 सेफायर एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। इसमें डुअल-सिम स्लॉट है। हैंडसेट में 5 इंच (720x1280 पिक्सल) का आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटीके6737वीडब्ल्यूटी प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो ऑटोफोकस, 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। आर्कोस 50 सेफायर को पावर देने के लिए मौजूद है 5000 एमएएच की बैटरी। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन एक बार पूरी तरह से चार्ज हो जाने के बाद दो दिन चलेगा।
कनेक्टिविटी फ़ीचर में एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, वाई-फाई डायरेक्ट, यूएसबी ओटीजी, 3.5 एमएम ऑडियो और एफएम रेडियो शामिल हैं। आर्कोस 50 सेफायर लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आता है। इसका डाइमेंशन 146.6x75.9x13.9 मिलीमीटर है। इसके ब्लैक कलर वेरिएंट को उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल, इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।