Apple ने बीते महीने सबसे स्लिम iPhone Air समेत iPhone 17 सीरीज को भारत समेत ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया था।
Photo Credit: Apple
iPhone 17 में 6.3 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है।
Apple ने बीते महीने सबसे स्लिम iPhone Air समेत iPhone 17 सीरीज को भारत समेत ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया था। एप्पल हर साल सितंबर में अपनी आईफोन सीरीज को क्रमबद्ध तरीके से नंबर सीरीज के साथ आगे बढ़ा रही है। अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एप्पल 2027 में iPhone 19 को न लाकर सीधे iPhone 20 पेश करेगी। जी हां iPhone 19 को स्किप कर दिया जाएगा। एप्पल ने पहला आईफोन 2007 में लॉन्च किया था और 2027 में 20वी वर्षगांठ पर अगली जनरेश के फ्लैगशिप आईफोन को iPhone 20 का नाम देगी। आइए Apple के इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Omdia के सीनियर रिसर्चर Hee Moo Yeol ने एक कॉन्फ्रेंस में यह बताया कि Apple साल में दो बार अपने डिवाइसेज को लॉन्च करेगी। इस प्लान के अनुसार, 2027 की पहली छमाही में iPhone 18e और iPhone 20 लॉन्च किए जाएंगे। वहीं iPhone 20 Air, iPhone 20 Pro, iPhone 20 Pro Max और iPhone Fold 2 को दूसरे छमाही में लॉन्च किया जाएगा।
Apple लंबे समय से सितंबर में आईफोन लॉन्च करती आ रही है। और अब नई रिपोर्ट से जो सामने आ रहा है यह उसके रिलीज पैटर्न से एक बड़े बदलाव का संकेत है। Omdia का मानना है कि Apple 2026 में iPhone 18 सीरीज से स्टैंडर्ड आईफोन मॉडल को हटाएगी। इस दौरान कंपनी सिर्फ iPhone Air, iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और पहला फोल्डेबल आईफोन ही पेश करेगी। कंपनी के इस इस कदम से 2026 में आईफोन डिस्प्ले की डिमांड में 2 करोड़ यूनिट की कमी होने का अनुमान है। हालांकि, जो 2027 में iPhone 20 लाइनअप के विस्तार के बाद फिर से बढ़ जाएगी।
आपको बता दें कि Apple ने पहले भी इसी तरह के आईफोन के नाम स्किप किए हैं। साल 2017 में कंपनी ने iPhone की 10वीं वर्षगांठ पर iPhone X को पेश करते हुए OLED डिस्प्ले की शुरुआत की थी। उस समय भी iPhone 9 नाम को स्किप कर दिया गया था। अब इसी प्रकार एप्पल के स्ट्रैटजी में बदलाव के साथ iPhone 19 को स्किप करते हुए iPhone 20 लेकर आने की संभावना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन