इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किए गए Apple के अफोर्डेबल iPhone 16e की शुक्रवार से देश में बिक्री शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन में कंपनी का A18 चिपसेट दिया गया है। iPhone 16e में 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 12 मेगापिक्सल का TrueDepth कैमरा दिया गया है।
iPhone 16e में 8 GB का RAM है। इस स्मार्टफोन के 128 GB वाले वेरिएंट का प्राइस 59,900 रुपये, 256 GB का 69,900 रुपये और 512 GB वाले वेरिएंट का 89,900 रुपये का है। इसे व्हाइट और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसकी बिक्री देश में एपल की
वेबसाइट और कंपनी के ऑथराइज्ड रीसेलर्स के जरिए की जाएगी। कंपनी के ई-स्टोर पर इस स्मार्टफोन के लिए 2,496 रुपये प्रति माह से नो-कॉस्ट EMI के भी विकल्प हैं। कंपनी की ऑथराइज्ड रीसेलर Unicorn इस स्मार्टफोन को ICICI बैंक, SBI और Kotak Mahindra Bank सहित चुनिंदा बैंकों के कार्ड्स से खरीदने पर 4,000 रुपये के इंस्टेंट कैशबैक की पेशकश कर रही है।
इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR (1,170x2,532 पिक्सल्स) OLED डिस्प्ले 60 Hz के रिफ्रेश रेट और 800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। iPhone 16e में 3 nm A18 चिपसेट है। यह स्मार्टफोन iOS 18 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसके लिए अप्रैल से Apple Intelligence फीचर्स उपलब्ध होंगे। इस स्मार्टफोन की 3,961 mAh की बैटरी 18 W वायर्ड और 7.5 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन का साइज 146.7 x 71.5 x 7.8 mm और भार लगभग 167 ग्राम का है।
हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि iPhone 16e की देश में असेंबलिंग शुरू हो गई है। यह लगभग तीन वर्ष पहले पेश किए गए iPhone SE की जगह लेगा। देश में पिछले कुछ वर्षों ने
एपल ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाया है। देश में असेंबल किए जा रहे iPhone 16e की भारत में बिक्री के साथ ही कुछ देशों को एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। इससे पहले कंपनी की iPhone 16 सीरीज की भी देश में असेंबलिंग की जा रही है। एपल ने आईफोन 16 सीरीज के साथ देश में पहली बार आईफोन के Pro मॉडल्स को बनाना शुरू किया था। इससे पहले कंपनी के Pro मॉडल्स की असेंबलिंग चीन में की जाती थी।