प्रोसेसिंग की जब बात आती है तो Apple को सिंगल कोर परफॉर्मेंस का धुरंधर माना जाता है। कंपनी सिंगल कोर परफॉर्मेंस में अग्रणी रही है। लेकिन Apple का यह तमगा अब जल्द ही छिन सकता है! एक जाने माने टिप्स्टर ने दावा किया है कि क्वालकॉम और मीडियाटेक के अपकमिंग चिपसेट इस मामले में Apple को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। कैसे, आइए जानते हैं विस्तार से।
Apple की M4 चिप का सिंगल कोर में परफॉर्मेंस का दबदबा जल्द ही खत्म हो सकता है। Qualcomm का अपकमिंग Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, और Mediatek का अपकमिंग Dimensity 9500 चिपसेट एपल को इस मामले में कड़ी टक्कर दे सकते हैं। चीन के जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने
Weibo पर एक पोस्ट में दावा (
via) किया है कि ये दोनों ही कथित चिपसेट ARM के स्केलेब मैट्रिक्स एक्सटेंशन (SME) का इस्तेमाल करेंगे। यह निर्देशों का एक सेट होता है जिससे प्रोसेसर जटिल कार्यों को भी स्मूद तरीके से कर लेता है। इसी की वजह से आने वाले चिपसेट्स में बेहतर सिंगल कोर परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है।
टिप्स्टर का मानना है कि ऐसा होने के बाद ये अपकमिंग चिपसेट Apple के M4 चिपसेट को कड़ी टक्कर दे सकेंगे। SME सपोर्ट के अलावा टिप्स्टर ने कहा है कि ये TSMC के 3nm N3P प्रोसेसिंग पर बने होंगे। इससे चिपसेट की एफिशिएंसी भी बढ़ेगी।
Snapdragon 8 Elite 2 में 5.00GHz तक फ्रिक्वेंसी पर क्लॉक किए गए कोर देखने को मिल सकते हैं। वहीं Dimensity 9500 के कोर 4.00GHz तक पहुंच सकते हैँ। स्मार्टफोन्स में चिपसेट की परफॉर्मेंस के लिए Apple पिछले कुछ समय से सिंगल कोर परफॉर्मेंस की सरताज रही है। वहीं, Qualcomm और MediaTek जैसी कंपनियां मल्टी कोर में इसके करीब पहुंचने में कामयाब रही हैं। अब सिंगल कोर में भी एपल को जल्द टक्कर मिल सकती है। हालांकि अभी यह खबर सिर्फ टिप्स्टर के कयास पर आधारित है इसलिए इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें