iPhone SE 4 के लॉन्च से पहले फोन की डमी यूनिट लीक हो गई है। फोन के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह 2025 का बेस्ट वैल्यू आईफोन होगा। फोन पिछले काफी समय से अफवाहों में है और इसे लेकर कई लीक्स आ चुके हैं। अब इसका डिजाइन भी लीक हो गया है। आइए जानते हैं कैसा दिखने वाला है अपकमिंग iPhone SE 4 स्मार्टफोन।
iPhone SE 4 का डिजाइन एक डमी यूनिट के माध्यम से लीक हो गया है। फोन एपल के पुराने हैंडसेट के डिजाइन से मेल खाता नजर आता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टिप्स्टर Sonny Dickson ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें फोन की डमी यूनिट दिखाई गई है। फोन दो कलर वेरिएंट्स में नजर आ रहा है। काफी समय यह बात अफवाहों में थी कि कंपनी फोन में सिंगल कैमरा देगी। जो कि डमी में भी नजर आ रहा है।
पहली नजर में फोन का डिजाइन कंपनी के लगभग 15 साल पुराने फोन की याद दिलाता है। iPhone 4 को जून 2010 में लॉन्च किया गया था। iPhone SE 4 उसी फोन का मॉडर्न रीमेक लगता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे Google Nexus 5 से भी तुलना करके देखा जा रहा है। फोन के रियर में फ्लैट पैनल दिखाई दे रहा है जो ग्लास का बना है। किनारे यहां पर राउंडेड हैं।
फोन का फ्रेम मेटल का बना हो सकता है। सिम कार्ड स्लॉट के अलावा डमी पर फोन के वॉल्यूम रॉकर और अलर्ट स्लाइडर भी देखा जा सकता है। अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अपकमिंग iPhone SE 4 करीबन 500 डॉलर (लगभग 43000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 6.06 इंच का LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह A18 चिपसेट से लैस हो सकता है। फोन में रियर में 48MP मेन कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए यह 12MP फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।