भारत में फेस्टिव सीजन चल रहा है और इस दौरान ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स पर अच्छे डील्स दे रहे हैं। यूं तो Apple के आधिकारिक स्टोर पर फिलहाल अच्छे ऑफर्स उपलब्ध नहीं है, लेकिन भारत में Apple का एक अधिकृत रिसेलर iNvent लेटेस्ट
iPhone 15 और पिछले साल के iPhone 14 पर कैश डिस्काउंट के साथ कुछ अन्य ऑफर्स की पेशकश कर रहा है। चलिए इनके बारे में जानते हैं।
भारत में Apple का अधिकृत रिसेलर iNvent
iPhone 14 और लेटेस्ट iPhone 15 पर कुछ आकर्षक डील्स दे रहा है। रिसेलर के आधिकारिक ऑनलाइन
स्टोर के अनुसार, ग्राहक सीमित समय के लिए इन मॉडल्स पर 9,000 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसमें कैश डिस्काउंट और बैंक कैशबैक शामिल है।
iPhone 15 को स्टोर में 3,000 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है, जो इसे इसकी मूल कीमत से 76,900 रुपये पर ले आता है। इसके अलावा, HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जिससे iPhone 15 की इफेक्टिव कीमत 71,900 रुपये हो जाएगी।
वहीं, iPhone 14 पर भी छूट मिल रही है। iNvent पर इस मॉडल की कीमत को 5,000 रुपये की सीधी छूट के साथ बेचा जा रहा है। वहीं, HDFC कार्ड के जरिए 4,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। कुल 9,000 रुपये के बेनिफिट के साथ iPhone 14 का 128GB मॉडल 60,900 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर खरीदा जा सकता है। डिवाइस दो अन्य स्टोरेज वेरिएंट्स में भी उपलब्ध है।
स्टोर
Apple Watch Series 9 को भी कुछ बेनिफिट्स के साथ बेच रहा है। इस वॉच मॉडल पर 2,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद GPS मॉडल 39,400 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर खरीदा जा सकता है।