Apple iPhone 14 Pro Max को गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है। iPhone 15,3 नाम के फोन की नई लिस्टिंग हाल ही में लॉन्च किए गए iPhone 14 Pro Max से संबंधित होने की उम्मीद है। iPhone 13 Pro Max के मुकाबले में एप्पल के लेटेस्ट फोन को सिंगल-कोर परफॉर्मेंस में 8.7 प्रतिशत सुधार के साथ लिस्टेड किया गया है और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में करीब 22 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है। आईफोन 14 प्रो मैक्स, एप्पल ए16 बायोनिक चिप पर बेस्ड है, वहीं बीते साल के iPhone 13 Pro Max में Apple A15 Bionic SoC है। नया फोन 7 सितंबर को कंपनी के 'फार आउट' इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था।
आईफोन 15,3 की गीकबेंच लिस्टिंग से साफ होता है कि फोन ने सिंगल-कोर परफॉर्मेंस में 1,879 और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में 4,664 स्कोर किया है। गीकबेंच पर
iPhone 13 Pro Max की मॉडल आईडी iPhone 14,3 है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि यह लिस्टिंग
iPhone 14 Pro Max की हो सकती है।
आईफोन 13 प्रो मैक्स की गीकबेंच लिस्टिंग के मुकाबले में नया iPhone 14 प्रो मैक्स सिर्फ सिंगल-कोर परफॉर्मेंस में करीब 8.7 प्रतिशत और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में करीब 22 प्रतिशत की ग्रोथ प्रदान करता है। आईफोन 13 प्रो मैक्स सिंगल-कोर परफॉर्मेंस में 1,729 स्कोर और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में 3,831 स्कोर के साथ नजर आता है।
टेस्टिंग के दौरान दोनों फोन लेटेस्ट iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे थे, जिसे ऑफिशियली पेश किया जाना बाकी है। कथित iPhone 14 Pro Max और iPhone 13 Pro Max में 6GB RAM दिखाई गई है। नेक्स्ट जनरेशन का आईफोन 14 प्रो मॉडल, Apple A16 Bionic SoC पर काम करता है और बीते साल की आईफोन 13 सीरीज, Apple A15 Bionic SoC पर काम करता है।
Apple ने 7 सितंबर को 'फार आउट' इवेंट के दौरान iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया था। आपको बता दें कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max Apple A16 बायोनिक SoC पर काम करते हैं। iPhone 14 Pro Max में हमेशा ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ 6.7 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है। इवेंट के दौरान टेक दिग्गज ने दावा किया कि नया Apple A16 Bionic SoC के मुकाबले में 40 प्रतिशत तक तेज है।