टेक दिग्गज कंपनी Apple ने अपनी नवीनतम आईफोन सीरीज यानी कि आईफोन 14 सीरीज को पेश कर दिया है। बीते दो सालों से विपरीत कंपनी ने इस बार आईफोन सीरीज से iPhone mini को हटा दिया है, लेकिन उसकी जगह पर iPhone 14 Plus को शामिल किया है। मगर क्या कंपनी के लिए यह फैसला सही साबित होगा या नहीं इसकी जानकारी कुछ दिनों में सामने आ सकती है। अगर कंपनी द्वारा इस साल लॉन्च किए गए आईफोन्स की बात करें तो इसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं।
इस हफ्ते Ming-Chi Kuo के मुताबिक, Apple को
iPhone 14 Plus की डिमांड में बीते साल आए
iPhone 13 Mini के मुकाबले में कमी का सामना करना पड़ रहा है। साफ शब्दों में कहें तो यूजर्स 14 Plus को 13 Mini के मुकाबले कम बुक कर रहे हैं। Kuo ने एक आश्चर्यजनक दावा भी किया है कि iPhone 14 Plus की डिमांड इस साल पेश किए गए iPhone SE 2022 से भी खराब है।
हालांकि यह कहा जाए कि iPhone 14 Plus वर्जन फेल हो रहा है तो यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। मगर डिमांड में कमी से एप्पल कहीं न कहीं परेशानी में तो आ सकता है। क्योंकि एप्पल ने आईफोन 14 प्लस में बड़ी डिस्प्ले को पेश किया था जो कि इन दिनों काफी ट्रेंड में है। वहीं फीचर्स की बात करें तो वह भी सामान्य आईफोन 14 से बेहतर हैं।
ऐसा भी हो सकता है कि ग्राहक प्लस वेरिएंट पर 900 डॉलर यानी कि करीबन 72,000 रुपये से ज्यादा खर्च करने के बजाय 14 Pro लाइनअप को पसंद कर रहे हों। क्योंकि 14 प्लस में ऐसे फीचर्स नहीं हैं जो कि ग्राहकों को
आईफोन 14 प्रो और
14 प्रो मैक्स में मिल रहे हैं। वहीं 14 प्लस और 14 प्रो के बीच कीमत में अंतर सिर्फ 100 डॉलर यानी कि करीबन 8,000 रुपये है।
iPhone 14 Plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो iPhone 14 Plus में 6.68 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1284x2778 पिक्सल है। प्रोसेसर के लिए इसमें Apple A15 Bionic दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। वहीं इसके रियर में 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। स्टोरेज के लिए यह 128GB, 256GB और 512GB ऑप्शन में आता है। यह आईफोन iOS 16 पर काम करता है।