Apple के इंजीनियर्स को मिला 1.34 करोड़ रुपये तक बोनस, Facebook है वजह

कैलिफोर्निया की सिल‍िकॉन वैली में कंपनियों के बीच टैलंट को लेकर जंग छिड़ी हुई है।

Apple के इंजीनियर्स को मिला 1.34 करोड़ रुपये तक बोनस, Facebook है वजह

स्‍टॉक यूनिट्स के तौर पर यह बोनस जारी किए जा रहे हैं।

ख़ास बातें
  • स्‍टाॅक बोनस पाने वालों के लिए यह किसी आश्‍चर्य से कम नहीं था
  • शेयर चार साल से अधिक के लिए हैं, ताकि इंजीनियर्स ऐपल के साथ बने रहें
  • दोनों कंपनियां कुछ कैटिगरीज में एक-दूसरे की कॉम्पिटिटर बन सकती हैं
विज्ञापन
पिछले काफी वक्‍त से ऐपल Apple के इंजीनियर्स कंपनी छोड़ रहे हैं। कुछ मामले तो हाल ही सामने आए हैं, जिनमें ऐपल के कार प्रोजेक्‍ट से जुड़े अहम इंजीनियर्स ने कंपनी से इस्‍तीफा दे दिया। ऐसे टैलंट को अपने साथ बनाए रखने के लिए ऐपल ने कुछ इंजीनियरों को स्टॉक बोनस जारी किए हैं। पिछले हफ्ते कंपनी ने सिलिकॉन डिजाइन, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर व ऑपरेशंस से जुड़े चुनिंदा इंजीनियरों को आउट-ऑफ साइकल बोनस के बारे में बताया। इस मामले की जानकारी रखने वाले कुछ लोगों के अनुसार, यह बोनस स्‍टॉक यूनिट्स के तौर पर जारी किए जा रहे हैं। शेयर चार साल से अधिक के लिए हैं, ताकि इंजीनियर्स ऐपल के साथ बने रहें। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में Facebook की पैरंट कंपनी Meta ने ऐपल के करीब 100 इंजीनियरों को अपने यहां जॉब दी है।  

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, बोनस पाने वालों के लिए यह किसी आश्‍चर्य से कम नहीं था। कुछ इंजीनियर्स को लगभग 50,000 डॉलर (लगभग 37.35 लाख रुपये) से लेकर 180,000 डॉलर (लगभग 1.34 करोड़ रुपये) तक स्‍टॉक बोनस मिला। वहीं, कई इंजीनियरों ने लगभग 80,000 डॉलर (लगभग 59.76 लाख रुपये), 100,000 डॉलर (लगभग 74.71 लाख रुपये), और 120,000 डॉलर (लगभग 89.66 रुपये) की शेयर रकम हासिल की। स्‍टॉक बोनस पाने वाले कुछ लोगों ने यह जानकारी दी, लेकिन अपनी पहचान सार्वजन‍िक नहीं की। बताया जा रहा है कि मैनेजर्स की ओर से हाई परफॉर्म करने वालों को यह बोनस दिया गया है। 

कंपनी ने इस मामले में कोई टिप्‍पणी करने से इनकार किया है। कैलिफोर्निया की सिल‍िकॉन वैली में कंपनियों के बीच टैलंट को लेकर जंग छिड़ी हुई है। फेसबुक के स्‍वामित्‍व वाली मेटा Meta ऐपल के लिए एक खतरे के रूप में उभर रही है। पिछले कुछ महीनों में मेटा ने ऐपल के लगभग 100 इंजीनियरों को काम पर रखा है। हालांकि ऐपल ने भी कुछ मेटा कर्मचारियों को अपनी ओर खींचा है। 

दोनों कंपनियां अगले दो साल में कुछ कैटिगरीज में एक-दूसरे की कॉम्पिटिटर बन सकती हैं। इनमें प्रमुख रूप से ऑग्‍युमेन्‍टेड एंड वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट और स्‍मार्टवॉच शामिल हैं। फेसबुक की मेटा भी इन प्रोडक्‍ट्स के साथ बाजार में उतरने की योजना बना रही है। इसीलिए दोनों कंपनियां एक-दूसरे को टैलंट को अपनी यहां ऑफर दे रही हैं। 

बोनस पाने वाले लोगों का कहना है कि ऐपल की ओर से किया गया भुगतान उसके नॉर्मल कंपसेशन पैकेजेस का हिस्‍सा नहीं है। ऐपल कभी-कभी अपने कर्मचारियों को एडिशनल कैश बोनस देती है, लेकिन ताजा स्टॉक ग्रांट आश्चर्यजनक थी। ऐपल की डिव‍िजनों के 10 से 20 प्रतिशत इंजीनियरों को यह बोनस मिला है। हालांकि बोनस प्रोग्राम ने कुछ इंजीनियरों को परेशान किया है। जिन्हें शेयर नहीं मिले, उनका मानना है कि सिलेक्‍शन में मनमानी की गई। 

इस बीच, मेटा ने ऐपल की ऑग्‍मेन्‍टेड रिएलिटी, आर्टिफ‍िशियल इंटेल‍िजेंस, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर इंजीनियरिंग डिवि‍जनों से इंजीनियरों को अपनी कंपनी में शामिल करने की कोश‍िशें तेज कर दी हैं। 

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: apple, Meta, facebook, stock bonus, apple engineer, Silicon valley
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Moto G06 में मिल सकती है 5,100 mAh की बैटरी, जल्द होगा लॉन्च
  2. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 41 हजार रुपये सस्ता खरीदें Samsung का फ्लिप फोन
  3. Google Pixel 10, Pixel 10 Pro XL में मिल सकता है कैमरा कोच फीचर
  4. अब बोलकर होटल, ट्रेन, फ्लाइट बुक कराओ! MakeMyTrip ने पेश किया नया GenAI टूल
  5. Vivo Y400 5G Sale Live: लिमिटेड टाइम के लिए 10% डिस्काउंट, 1 साल की फ्री एक्सिडेंटल वारंटी, यहां से खरीदें
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: हेडफोन्स और TWS ईयरफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट
  7. Instagram पर रील्स कर पाएंगे रीपोस्ट, गूगल मैप की तरह लोकेशन भी होगी शेयर, जानें कैसे
  8. Samsung Galaxy A17 5G: 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ आया सैमसंग का 'बजट' स्मार्टफोन, जानें कीमत
  9. इंतजार खत्म! लीक हुई iPhone 17 लाइनअप की लॉन्च डेट, इस बार Air नाम का मॉडल भी आएगा
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 24 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung का फ्लैगशिप फोन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »