Apple के iPhone के अलावा अन्य प्रोडक्ट्स जैसे Apple Watch, iPad आदि इन दिनों खूब खरीदे जा रहे हैं। ट्रेंड देखने में आता है कि त्यौहार पर Apple के आईफोन समेत अन्य प्रोडक्ट्स बाकी दिनों की अपेक्षा ज्यादा खरीदे जाते हैं। इसी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने दिवाली के मौके पर कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और स्पेशल ऑफर निकाले हैं। Apple के प्रोडक्ट्स पर डील्स के अलावा एक्सचेंज ऑफर, फ्री गिफ्ट, EMI पेमेंट ऑफर भी हैं। कुछ आकर्षक डील्स में AirPods शामिल हैं जिनको सबसे सस्ते दाम में इस वक्त खरीदा जा सकता है। वहीं iPhone 14 और iPhone 14 Plus की खरीद पर भी ऑफर है।
AirPods (3rd generation) पर कंपनी सेल के दौरान 50 प्रतिशत डिस्काउंट दे रही है। वहीं,
iPhone 14 या
iPhone 14 Plus की खरीद पर Lightning Charging Case दिया जा रहा है। इस दौरान कस्टमर AirPods को MagSafe Charging Case के साथ अपग्रेड कर सकते हैं, या फिर AirPods Pro को USB Type-C MagSafe Charging Case के साथ अपग्रेड कर सकते हैं। यानी कि सेल में आपको AirPods (3rd gen) Rs. 9,950 में मिल सकते हैं, और AiPods Pro (2nd gen) Rs. 14,950 में मिल सकते हैं।
इसके अलावा कस्टमर्स को नए iPhone के साथ 6 महीने के लिए Apple Music फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यह ऑफर 8 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक लागू होगा। जिसे Apple Store पर ऑनलाइन या Apple BKC मुंबई, या Apple Saket फिजिकल स्टोर पर जाकर पाया जा सकता है। कंपनी यहां पर HDFC Bank कार्ड के माध्यम से योग्य प्रोडक्ट्स पर 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट उपलब्ध करवा रही है। इसके अलावा कस्टमर तीन या 6 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई के ऑप्शन पर भी जा सकता है।
इतना ही नहीं, दिवाली के मौके कंपनी एटरटेनमेंट का भी पूरा पैकेज उपलब्ध करवा रही है। Apple TV के माध्यम से कंटेंट को देखा जा सकता है। इसके अलावा Apple Music पर प्लेलिस्ट उपलब्ध है। Apple Watch के लिए कस्टमर नए स्ट्रैप स्टाइल व कलर्स खरीद सकता है। और आखिर में, कंपनी Light Up Mumbai के माध्यम से फ्री टॉक व वर्कशॉप की सीरीज भी उपलब्ध करवा रही है। यह 14 नवंबर तक चलेगा।