अमेरिकी कंपनी Apple के iPhone, वॉच और अन्य प्रोडक्ट्स को भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध कराने का झांसा देकर गुरूग्राम के एक व्यक्ति से कथित तौर पर लगभग 1.5 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। इस व्यक्ति को कंपनी के प्रोडक्ट्स 30 प्रतिशत के डिस्काउंट पर देने की पेशकश की गई थी। इसके लिए पूरी पेमेंट एडवांस करने की शर्त रखी गई थी।
पुलिस ने बताया कि इस
मामले में पीड़ित Sandeep Kumar के साथ एक दंपत्ति ने ठगी की है। गुरूग्राम के निवासी कुमार की इस दंपत्ति से पहचान एक दोस्त के जरिए दो वर्ष पहले हुई थी। ठगी करने वाले व्यक्ति ने खुद को एपल का पूर्व सीनियर एग्जिक्यूटिव और अपनी पत्नी को एक प्राइवेट फर्म की चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर बताया था। इस दंपत्ति ने कुमार को आईफोन 11 पर डिस्काउंट दिया था। इसके बाद कुमार के रिश्तेदारों और मित्रों ने दंपत्ति से 20 लाख रुपये से अधिक के प्रोडक्ट खरीदे थे। इससे कुमार इस दंपत्ति पर भरोसा करने लगे थे। कुमार ने इस दंपत्ति को एपल के प्रोडक्ट्स डिस्काउंट पर खरीदने के लिए एक वर्ष में लगभग 1.5 करोड़ रुपये दिए थे। इसके बाद जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो दंपत्ति ने उन्हें बताया कि वे गाजियाबाद में अपना फ्लैट बेचकर रकम लौटा देंगे।
ठगी करने वाले दंपत्ति ने पीड़ित को चेक दिए थे जो बैंक से वापस हो गए। इसके बाद कुमार ने गाजियाबाद गए और उन्हें पता चला है कि इस दंपत्ति ने कई व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी की है। कुमार की शिकायत पर गुरूग्राम पुलिस ने आपराधिक षडयंत्र और धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि दंपत्ति के खिलाफ सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। यह भी पता लगाया जाएगा कि मुख्य आरोपी वास्तव में एपल का सीनियर एग्जिक्यूटिव था या नहीं।
हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था
एपल की जापान की यूनिट को विदेशी पर्यटकों को iPhone और अन्य डिवाइसेज की बल्क में ड्यूटी-फ्री बिक्री करने पर लगभग 10.5 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त टैक्स चुकाना होगा। टोक्यो रीजनल टैक्सेशन ब्यूरो ने पाया है कि कंपनी ने पिछले दो वर्षों में लगभग 1,04,16,84,000 डॉलर की बिक्री टैक्स चुकाए बिना की थी। Kyodo News ने एक रिपोर्ट में बताया था कि टैक्सेशन ब्यूरो ने पिछले वर्ष इस मामले की जांच शुरू की थी। इसमें कई असामान्य ट्रांजैक्शंस पाई गई हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
products,
Discount,
Apple,
Market,
Executive,
Purchase,
Payment,
IPhone,
Cheating,
Police,
Sales