Oppo Reno 2, Oppo Reno Z, Oppo F11, Oppo F11 Pro, Opo A9 और Oppo R17 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 10 स्टेबल अपडेट मिलना शुरू हो गया है। इन फोन को एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7 मिल रहा है, जो नए यूआई के साथ आया है। इस अपडेट में नेविगेशन गेस्चर्स 3.0, लाइव वॉलपेपर, सिस्टम-वाइड डार्क मोड समेत कई अन्य फीचर्स भी शामिल हैं। यह अपडेट Oppo Sans को डिफॉल्ट फॉन्ट बनाता है, यह अधिक ऑप्टिमाइज़ स्मार्ट स्लाइड बार लेकर आया है और इसके अलावा यह 3 उंगलियों वाले स्क्रीनशॉट फीचर को भी ऑप्टिमाइज़ करता है। कंपनी ने इस अपडेट की जानकारी फोरम पोस्ट के जरिए दी है। कंपनी ने ऐलान किया कि ऊपर दिए सभी फोन के लिए यह लेटेस्ट अपडेट रोलआउट कर दिया गया है।
Oppo F11,
Oppo F11 Pro और
Oppo A9 के लिए
ज़ारी हुए अपडेट का एक ही फर्मवेयर वर्ज़न है CPH1969EX_11.C.20, वहीं
Oppo Reno Z को CPH1979_C.21 सॉफ्टवेयर वर्ज़न मिला
https://community.coloros.com/thread-42364-1-1.html है। इसी की तरह Oppo Reno 2 यूज़र्स को बिल्ड नंबर CPH1907PUEX_11.C.25 मिला है और Oppo R17 फोन का बिल्ड नंबर CPH1879EX_F.03 है। अपडेट की साइज़ अलग-अलग है। वहीं, जिन लोगों ने ट्रायल वर्ज़न के लिए साइन-अप किया था, इस रोलआउट का अधिकारिक वर्ज़न सबसे पहले उन्हें ही दिखेगा।
कंपनी ने सभी
Oppo स्मार्टफोन के लिए एक ही चेंजलॉग पब्लिश किया है। यह अपडेट एंड्रॉयड 10 के लोकप्रिय सिस्टम-वाइड डार्क मोड फीचर के साथ आया है, हालांकि इसमें थोड़े बहुत बदलाव व सुधार शामिल हैं। आप भी इस अपडेट को तुरंत अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लें। हालांकि, अपडेट के दौरान यह ध्यान रहे कि आप अच्छे वाई-फाई नेटवर्क कनेक्शन में हो और आपका फोन फुल चार्ज हो। अच्छा रहेगा अगर आप इस अपडेट को चार्जिंग के दौरान ही इंस्टॉल कर लें।
अगर आपको अब तक इस अपडेट की नोटिफिकेशन नहीं मिली है, तो आप इसे सेटिंग्स में जाकर मैनुअली भी चेक कर सकते हैं।