Android Q को अब Android 10 नाम से जाना जाएगा। Google ने पिछले 10 सालों से चली आ रही अपनी परंपरा को बदल दिया है। गूगल ने अपने हर ओएस को किसी ना किसी डेसर्ट के नाम से उतारा है लेकिन गुरुवार को गूगल ने अपने अगले वर्जन के नाम की घोषणा की है जिसे एंड्रॉयड 10 नाम से जाना जाएगा। आधिकारिक ब्लॉग में गूगल ने कहा कि कंपनी अब ओएस के नाम में बदलाव करने जा रही है। अभी तक हर वर्जन को अल्फाबेटिकल आर्डर में डेसर्ट के नाम से उतारा गया है।
Android 10 name, logo
एंड्रॉयड 10 नए लोगो के साथ नज़र आ रहा है जिसमें एंड्रॉयड रोबोट टॉप पर है। बेहतर दृश्यता के लिए कलर को भी ग्रीन से ब्लैक में बदल दिया गया है। यह एक छोटा सा परिवर्तन है, लेकिन Google ने पाया कि हरे रंग को पढ़ना मुश्किल था, विशेष रूप से दृश्य हानि वाले लोगों के लिए। गूगल आधिकारिक तौर पर आने वाले हफ्तों में एंड्रॉयड 10 के फाइनल रिलीज़ को अपडेटेड लोगो के साथ रोल आउट करना शुरू करेगा।
प्रोडक्ट मैनेजमेंट (एंड्रॉयड) के वाइस प्रेसिडेंट समीर सामत ने कहा, सबसे पहले, हम अपने रिलीज़ का नाम बदल रहे हैं। हमारी इंजीनियरिंग टीम हमेशा हर वर्जन के लिए इंटरनल कोड नाम का इस्तेमाल करती थी। समीर सामत ने
बताया कि ग्लोबल ऑपरेटिंग सिस्टम होने की वज़ह से यह महत्वपूर्ण है कि नाम स्पष्ट होना चाहिए।
इसलिए, एंड्रॉयड का अगला वर्जन के नाम में वर्जन नंबर देखने को मिलेगा, जैसा कि हमने आपको बताया गूगल के अगले वर्जन का नाम एंड्रॉयड 10 होगा। इस साल गूगल एंड्रॉयड 10 को और फिर अगले साल एंड्रॉयड 11 को उतारेगी और फिर ये सिलसिला ऐसे ही आगे चलता रहेगा।
एंड्रॉयड वर्जन और उनके नाम की लिस्ट
Android 1.6 – Donut
Android 2.0, Android 2.1 – Éclair
Android 2.2 – Froyo
Android 2.3, Android 2.4 – Gingerbread
Android 3.0, Android 3.1, Android 3.2 – Honeycomb
Android 4.0 – Ice Cream Sandwich
Android 4.1 – Jelly Bean
Android 4.4 – KitKat
Android 5 – Lollipop
Android 6 – Marshmallow
Android 7 – Nougat
Android 8 – Oreo
Android 9 – Pie