Amazon Mobile Savings Days सेल की शुरुआत हो चुकी है, जो कि 19 अगस्त तक चलने वाली है। इस सेल में स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज़ पर 40 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त होगी। इसके अलावा, सेल में स्मार्टफोन खरीद पर 12 महीनों तक की नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर भी प्राप्त होगा। ग्राहकों को IndusInd Bank और Citi Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त होगा। वहीं, प्राइम ग्राहकों को सेल में अतिरिक्त बेनेफिट्स प्राप्त होंगे, जिसमें उन्हें ‘Advantage Just for Prime' स्कीम के तहत छह महीने तक की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और HDFC bank कार्ड के साथ कम से कम तीन महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ मिलेगा।
Amazon Mobile Savings Days सेल 19 अगस्त तक चलने वाली है। ई-कॉमर्स साइट इस दौरान OnePlus, Xiaomi, Samsung, iQoo, Realme जैसे स्मार्टफोन्स पर 10 प्रतिशत तक की छूट प्रदान करेगी।
OnePlus 9R,
OnePlus Nord 2,
OnePlus Nord CE,
Redmi Note 10 सीरीज़,
Redmi 9 सीरीज़,
Mi 11X सीरीज़,
Samsung Galaxy M21 2021 Edition,
Samsung Galaxy M32 और
Samsung Galaxy M31,
Realme X7,
iQoo 7 सीरीज़ और
iQoo Z3 जैसे स्मार्टफोन सेल में ऊपर बताए गए बैंक ऑफर्स के साथ लिस्ट हैं।
सेल में
OnePlus 9 स्मार्टफोन 45,999 रुपये की शुरुाआती कीमत के साथ खरीद के लिए उपलब्ध है। फोन पर 4,000 रुपये का कूपन दिया गया है, जिसे आपको फोन खरीदते वक्त अप्लाई करना होगा। यह फोन 12 महीनों तक की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प के साथ भी वेबसाइट पर लिस्ट है और बैंक ऑफर्स के साथ इस फोन पर अतिरिक्त 3,000 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त होगा।
Mi 11X स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर में एक्स्ट्रा 5,000 रुपये की छूट के साथ लिस्ट है और
Redmi Note 10 सीरीज़ और भी बैंक ऑफर्स के साथ लिस्ट है। Xiaomi स्मार्टफोन्स पर 18 महीनों तक की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प लिस्ट है।
Oppo F17 स्मार्टफोन 2,000 रुपये के साथ लिस्ट है, जो कि कूपन मैथड के माध्यम से उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy M21 2021 Edition, Samsung Galaxy M31, Samsung Galaxy M32 खरीदारों को छह महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प प्राप्त होगा। प्राइम ग्राहकों की बात करें, तो उन्हें 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प और छह महीने तक का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर प्राप्त होगा। Realme X7, iQoo 7 और iPhone XR फोन भी अमेज़न पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ लिस्ट है, जो कि बैंक ऑफर है। मोबाइल एक्सेसरीज़ की बात करें, तो इसकी कीमत 69 रुपये से शुरू होती है, जिसमें पावर बैंक 399 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे। अमेज़न मोबाइल सेविंग डेज़ के दौरान मिलने वाले सभी ऑफर्स यहां
लिस्ट है।