Amazon इंडिया ने बुधवार को Samsung Carnival की शुरुआत की है, जिनमें स्मार्टफोन, टीवी, घरेलू उत्पाद पर छूट दी जा रही है। सेल 24 मार्च तक जारी रहेगी, जिसमें गैलेक्सी ए, गैलेक्सी जे और गैलेक्सी ऑन सीरीज़ हैंडसेट समेत गैलेक्सी नोट जैसे प्रीमियम फोन भी छूट का हिस्सा हैं।
सेल में एक्सचेंज ऑफर और बिना ब्याज वटाली ईएमाई के विकल्प भी रखे गए हैं। साथ ही 8,000 रुपये तक का अमेज़न पे कैशबैक भी ग्राहकों को दिया जाएगा। बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट भी स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य उत्पादों की सेल आयोजित करने जा रही है।
Amazon की इस सेल में
Samsung Galaxy A8+ 28,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 2,000 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ मिलेगा।
Galaxy On7 Prime 32GB यहां 9,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 1,500 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। इन मॉडल के अलावा
गैलेक्सी ऑन7 प्रो 6,990 रुपये में मिलेगा।
गैलेक्सी ऑन5 प्रो की यहां कीमत 6,490 रुपये है। गैलेक्सी ऑन7 प्राइम 11,490 रुपये है। यह कीमत 1,500 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट को जोड़कर है।
गैलेक्सी नोट 8 की बात करें तो इसे यहां 59,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी असल कीमत 67,900 रुपये है। इसमें 8,000 रुपये का अमेज़न पे कैशबैक भी शामिल है।अगर आप कुछ और मिड-रेंज फोन लेने के विचार में हैं तो यहां गैलेक्सी जे7 प्राइम 13,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। गैलेक्सी जे7 प्रो 18,900 रुपये में मिलेगा। गैलेक्सी जे7 मैक्स 14,900 रुपये में मिलेगा। गैलेक्सी जे की सीरीज़ के सभी मॉडल बिना ब्याज वाली ईएमआई विकल्प के साथ रहेंगे। साथ ही गेलेक्सी जे7 नेक्स्ट को यहां 11,900 रपये में खरीदा जा सकता है। गैलेक्सी सी7 प्रो की कीमत 24,900 रुपये है।
स्मार्टफोन के अलावा अमेज़न की इस सेल में 49 इंच वाले फुल एचडी सैमसंग एलईडी टीवी को 44,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। सेल में सैमसंग 253एल स्मार्ट कनवर्टिबल रेफ्रिजरेटर 23,899 रुपये में मिल रहा है। सैमसंग इवो प्लस ग्रेड1, क्लास 10 32 जीबी माइक्रो एसडीएचसी 799 रुपये में बिक रहा है। 128 जीबी वाले माइक्रोएसडीएक्ससी की कीमत 2,999 रपये है। सैमसंग 950 ईवो 250 जीबी एसएसडी की कीमत 7,499 रुपये है। इसके अतिरिक्त अमेज़न के सेल ऑफर में 15 फीसदी की छूट वॉशिंग मशीन पर, 25 फीसदी डिस्काउंट माइक्रोवेव पर और 25 फीसदी का ही लाभ एसी पर भी उठाया जा सकता है।