• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Amazon Sale: सैमसंग, मोटोरोला और आईफोन सहित कई बड़े ब्रांड पर मिलेगी 40 प्रतिशत तक छूट

Amazon Sale: सैमसंग, मोटोरोला और आईफोन सहित कई बड़े ब्रांड पर मिलेगी 40 प्रतिशत तक छूट

अमेज़न इंडिया एक बार फिर अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। कंपनी ने इसी हफ्ते जानकारी दी थी कि अमेज़न पर 9 अगस्त से 12 अगस्त तक ‘Amazon Great Indian Sale’ का आयोजन किया जाएगा और इस सेल में कई बड़े ब्रांड पर ऑफर व डील मिलेंगी।

Amazon Sale: सैमसंग, मोटोरोला और आईफोन सहित कई बड़े ब्रांड पर मिलेगी 40 प्रतिशत तक छूट
ख़ास बातें
  • अमेज़न इंडिया पर 9 से 12 अगस्त तक सेल का आयोजन किया जा रहा है
  • इस सेल में मोबाइल और एक्सेसरी पर 40 प्रतिशत तक छूट मिलेगी
  • पावर बैंक, हेडफोन और लैपटॉप पर भी ऑफर हैं
विज्ञापन
अमेज़न इंडिया एक बार फिर अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। कंपनी ने इसी हफ्ते जानकारी दी थी कि अमेज़न पर 9 अगस्त से 12 अगस्त तक ‘Amazon Great Indian Sale’ का आयोजन किया जाएगा और इस सेल में कई बड़े ब्रांड पर ऑफर व डील मिलेंगी। अब अमेज़न इंडिया पर खुलासा कर दिया गया है कि इस सेल में किन ब्रांड पर कितनी छूट दी जाएगी। हालांकि, अभी हर प्रोडक्ट पर मिलने वाली छूट की जानकारी कंपनी ने साझा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी सेल के करीब आने के साथ ही इस बारे में भी खुलासा करेगी।

अमेज़न इंडिया पर मोबाइल और एक्सेसरी के लिए ख़ासतौर पर बनाए गए पेज पर जानकारी दी गई है कि इस कैटेगरी में कंपनी 40 प्रतिशत तक छूट देगी। अमेज़न इंडिया पर वनप्लस, फिलिप्स, लेनोवो, बोस, हॉनर, ऐम्ब्रेन, सोनी, ऐप्पल आईफोन, मोटोरोला, सैमसंग और मी जैसे बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। इन कंपनियों के मोबाइल पर 35 प्रतिशत तक, हेडफोन पर 40 प्रतिशत तक, पावर बैंक पर 40 प्रतिशत तक और ब्लूटूथ हेडसेट पर भी 40 प्रतिशत तक छूट मिलेगी।

मोबाइल और एक्सेसरी की बात करें तो सैमसंग पर 2,000 रुपये तक, हॉनर पर 1,000 रुपये तक, वनप्लस पर 2,000 रुपये तक और लेनोवो पर 5,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। आईफोन पर 35 प्रतिशत तक छूट, मोटोरोला पर 2,000 रुपये तक, कूलपैड स्मार्टफोन पर 15 प्रतिशत तक छूट और इनफोकस पर 7 प्रतिशत तक छूट मिलेगी।

वहीं इंटेक्स जैसे पावर बैंक पर 60 प्रतिशत तक छूट, शाओमी के पावर बैंक पर 30 प्रतिशत तक, ऐम्ब्रेन पर 60 प्रतिशत तक और लेनोवो पर 60 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। वहीं डेल, फिलिप्स, पीटीपी-लिंक, सैमसंग, फिटबिट, जेबील, सोनी, सीगेट, किंडल, टीसीएल, बीपीएल और पीएस4 जैसे इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड के प्रोडक्ट पर 50 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। लैपटॉप पर 20 प्रतिशत तक, टीवी पर 45 प्रतिशत तक, स्पीकर पर 50 प्रतिशत तक जबकि राउटर पर 50 प्रतिशत तक, स्टोरेज डिवाइस पर 50 प्रतिशत तक और वीयरेबल पर 40 प्रतिशत तक छूट मिलेगी।

‘Amazon Great Indian Sale’ में ऑन-टाइम डिलीवरी और ईज़ी रिटर्न्स जैसे ऑफर भी हैं, जिससे ग्राहक आसानी से अमेज़नडॉटइन पर मौज़ूद प्रोडक्ट को आसानी से खरीद सकें।  अमेज़न के मुताबिक, अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में ऐप्पल, वनप्लस, सैमसंग माइक्रोमैक्स, एचपी, मैकेफी जैसे कई बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट पर डील मिलेंगी। इसके अलावा, अमेज़न प्राइम मेंबर के लिए प्राइम-ओनली एक्सक्लूसिव डील होंगी। इसके अलावा अमेज़न प्राइम मेंबर टॉप डील के लिए भी 30 मिनट पहले एक्सेस कर पाएंगे। कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कैशबैक ऑफर भी दे रही है। अमेज़न पे बैलेंस के लिए 4 अगस्त से टॉपअप कराने पर 15 प्रतिशत तक कैशबैक (300 रुपये तक) मिलेगा।

अमेज़न इंडिया कपड़ों, स्टोरेज और होम प्रोडक्ट पर 'अमेज़न पे बैलेंस ओनली डील्स' भी दे रही है जिसके तहत 10-15 प्रतिशत तक इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। अमेज़न पे बैलेंस का इस्तेमाल करने पर ग्राहक तेज और आसान चेकआउट, फटाफट रिफंड का फ़ायदा ले सकते हैं। अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर अमेज़न ऐप पर 15 प्रतिशत जबकि वेबसाइट पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा “Guess Who” पज़ल खेलने पर प्रोडक्ट के स्नीक पीक की जानकारी सेल शुरू होने से पहले मिलने का मौका रहेगा। दोनों दिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक एक नया पज़ल मिलेगा। ऐप से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को goomo.com से बाली की पेड ट्रिप जैसे ट्रैवल ऑफर जीतने का अवसर भी मिलेगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 2025 हो रहा खत्म, अब धांसू डिस्काउंट पर खरीदें ये 50 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी
  2. Rainbow Six Siege Hack: गेमिंग की दुनिया में बड़ा हैक! 117 करोड़ की वैल्यू के क्रेडिट्स बांटे गए, Ubisoft ने किए बड़े एलान
  3. OnePlus 6 जनवरी को लॉन्च करेगा Turbo 6 सीरीज, कंपनी ने किया वेरिएंट्स का खुलासा
  4. आपका iPhone नया है रिफर्बिश्ड है या है रिपेयर?, अपने मॉडल नंबर से ऐसे करें पता
  5. AI गॉडफादर की डरावनी चेतावनी: AI खाएगा नौकरियां, 2026 में हो जाएगा और तेज!
  6. 2026 में सख्त होगी साइबर सिक्योरिटी, SIM-बाइंडिंग और CNAP नियम होंगे लागू, जानें क्या बदलने वाला है?
  7. न 4G न 5G, HMD Pulse 2+ में मिलेगी 4.5G कनेक्टिविटी! लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेसिफिकेशंस
  8. OnePlus 15R vs Nothing Phone 3 vs Samsung Galaxy S24: यहां जानें आपके लिए कौन सा है बेस्ट?
  9. Vijay Sales पर 2025 की आखिरी सेल, Apple Days में iPhone से लेकर आईपैड, मैक पर डिस्काउंट
  10. BSNL की 3G सर्विस को बंद करने की तैयारी, 4G नेटवर्क का बढ़ेगा दायरा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »