Amazon Great Indian Sale 2020 सेल का आज आखिरी दिन है। अमेज़न की इस सेल में मोबाइल फोन, एसेसरीज, लैपटॉप, टेलीविज़न समेत कई कैटेगरी में बड़ी छूट दी जा रही है। ग्रेट इंडियन सेल 2020 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की साल की पहली बड़ी सेल है। इतना ही नहीं, बता दें कि इस सेल को Flipkart की Republic Day Sale 2020 कड़ी टक्कर दे रही है। फ्लिपकार्ट की सेल का भी आज आखिरी दिन है। फिलहाल हम यहां आपको अमेज़न की ग्रेट इंडियन सेल में मिलने वाली डील्स की जानकारी दे रहे हैं। यदि आपने अभी तक इस सेल का फायदा नहीं उठया है तो बता दें कि आपके पास केवल आज रात 12 बजे तक का समय है।
डिस्काउंट के साथ-साथ Amazon Great Indian Sale में बैंक डिस्काउंट, आसान किस्तें और एक्सचेंज बोनस आदि ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।। इस सेल के लिए कंपनी ने SBI बैंक के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत एसबीआई बैंक के कार्ड कार्ड के जरिए पेमेंट खरीदारी करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
Amazon Great Indian Sale 2020 Last Day: Mobile Phones Deals
अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल 2020 में लोकप्रिय स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। स्मार्टफोन कैटेगरी में सेल का मुख्य आकर्षण OnePlus 7T और Redmi Note 8 Pro को बनाया गया है।
OnePlus 7T को अमेज़न सेल में 34,999 रुपये (एमआरपी 37,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसके अलावा Xiaomi के लोकप्रिय मोबाइल फोन
Redmi Note 8 Pro को ग्राहक 13,999 रुपये (एमआरपी 14,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। Samsung Galaxy M30s को 12,999 रुपये (एमआरपी 13,999 रुपये) और
Vivo U20 को 9,999 रुपये (एमआरपी 11,990 रुपये) में बेचा जा रहा है।
Oppo की रीनो सीरीज के फोन Reno 2F पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट और साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसी तरह सैमसंग के Galaxy M50s के बदले पुराना फोन बदलने पर 1,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। Amazon Great Indian Sale 2020 में
iPhone XR, OnePlus 7T Pro, Samsung Galaxy M30 समेत अन्य कई लोकप्रिय स्मार्टफोन भी सस्ती कीमत में उपलब्ध हैं। वनप्लस 7टी प्रो को 51,999 रुपये (एमआरपी 53,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।
Oppo F11 को 13,990 रुपये (एमआरपी 23,990 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
Xiaomi Redmi 7A, Samsung Galaxy M10s और Nokia 4.2 भी सस्ते में बिक रहे हैं। इसके अलावा शाओमी मी ए3, सैमसंग गैलेक्सी एम40 जैसे किफायती स्मार्टफोन भी सस्ते में बेचा जा रहा है। Amazon Sale में Vivo S1 के साथ 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह से Oppo Reno 10x Zoom प्रीपेड ऑडर्स के जरिए 6,000 रुपये कम कीमत में खरीदा जा सकता है।