Amazon Great Indian Festival Sale 2022 (एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2022) 23 सितंबर से शुरू हो रही है। प्राइम मेंबर्स के लिए इसकी शुरुआत कल यानी गुरुवार से ही हो जाएगी। सेल शुरू होने से पहले कई स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स और छूट का खुलासा हो गया है। जानकारी के अनुसार, Apple के iPhone 12 पर शानदार छूट ऑफर की जाएगी। इसी तरह, Xiaomi, Samsung, Vivo के सब-ब्रैंड iQoo और OnePlus समेत अन्य स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स मिलेंगे। सेल के दौरान हाल में लॉन्च किए गए कई नए स्मार्टफोन भी खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे। स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर कस्टमर्स 40 फीसदी तक छूट का लाभ उठा सकते हैं। एमेजॉन किकस्टार्टर डील भी अब लाइव है। यह 25 सितंबर तक चलेगी।
सेल से पहले ही कुछ प्रोडक्ट्स पर छूट का खुलासा किया जा चुका है। यह
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2022 (Flipkart Big Billion Days Sale 2022) से मिलती-जुलती होगी, जो 23 सितंबर से शुरू हो रही है। ध्यान रहे कि फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स भी बाकी लोगों से 24 घंटे पहले डील्स हासिल कर सकेंगे।
Amazon Great Indian Festival Sale 2022 के लिए
सैमसंग,
आईकू,
ऐपल,
ओपो,
रियलमी,
वनप्लस और
टेक्नो जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर ऑफर का ऐलान पहले ही किया जा चुका है।
Amazon सेल के दौरान
iPhone 12 के 39,999 रुपये या उससे भी कम में मौजूद होने की जानकारी टीज की गई है। फिलहाल यह 52,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर
लिस्ट है। वहीं,
सैमसंग गैलेक्सी S22 (Samsung Galaxy S22) जो अभी 62,999 रुपये में
लिस्ट है, सेल के दौरान 52,999 रुपये में ऑफर किया जाएगा। इसी तरह
Galaxy S20 FE 5G को डिस्काउंट के बाद 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल इसकी
कीमत 29,999 रुपये है।
iQoo Z6 Lite 5G जिसकी
कीमत वर्तमान में 15,499 रुपये है, वह सेल में 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।
Redmi K50i 5G स्मार्टफोन एमेजॉन सेल में 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। अभी इसकी
कीमत 25,999 रुपये है। इसी तरह से
Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन सेल में 19,749 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी मौजूदा कीमत 23,999 रुपये
लिस्ट है। यूजर्स
Xiaomi 12 Pro 5G स्मार्टफोन को 45,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे। इसकी मौजूदा
कीमत 62,999 रुपये है। वहीं,
OnePlus 10T 5G को इस सेल में 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो फिलहाल 49,999 रुपये में
लिस्ट है।
न्यू लॉन्च डिवाइसेज के रूप में Realme Narzo 50i Prime और Oppo F21s Pro की बिक्री पहली बार 22 सितंबर से शुरू होगी।