• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Amazon Freedom Sale 2020: स्मार्टफोन से लेकर अन्य प्रोडक्ट पर मिल रहे हैं बेहतरीन डील्स और ऑफर्स

Amazon Freedom Sale 2020: स्मार्टफोन से लेकर अन्य प्रोडक्ट पर मिल रहे हैं बेहतरीन डील्स और ऑफर्स

प्रोडक्ट्स पर मिल रही छूट के अलावा, SBI बैंक कार्ड के जरिए खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का लाभ उठाने का मौका दिया जा रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।

Amazon Freedom Sale 2020: स्मार्टफोन से लेकर अन्य प्रोडक्ट पर मिल रहे हैं बेहतरीन डील्स और ऑफर्स

Amazon Freedom Sale 2020 के दौरान Redmi K20 Pro 22,999 रुपये में मिल रहा है

ख़ास बातें
  • Amazon Freedom Sale 2020 11 अगस्त रात 12 बजे तक चलेगी
  • स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी व ईयरफोन समेत कई प्रोडक्ट्स पर मिल रही है छूट
  • एक्सचेंज ऑफर के साथ SBI बैंक कार्ड के जरिए होगी अतिरिक्त बचत
विज्ञापन
Amazon Freedom Sale 2020 आज से शुरू हो चुकी है। कल रात 12 बजे Prime Day 2020 सेल का समापन हुआ था, जो खास अमेज़न प्राइम सदस्यों के लिए थी और अब कंपनी ने अपनी एक नई सेल शुरू कर दी है, जो 11 अगस्त तक चलेगी। इस सेल में मिलने वाले डील्स और ऑफर्स का फायदा सभी लोग उठा सकते हैं। अमेज़न फ्रीडम सेल के दौरान कई ऐसे पुराने ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जिनका फायदा आप प्राइम डे सेल में नहीं उठा पाए थे। इसके अलावा कुछ नए ऑफर्स भी हैं। Amazon Freedom Sale 2020 में लोकप्रिय मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी, अमेज़न डिवाइस आदि पर सैकड़ों डील्स शामिल हैं। सेल के दौरान OnePlus 7T, OnePlus 7T Pro, Oppo Reno 4, Redmi K20 Pro और Samsung Galaxy S10 समेत कुछ लैपटॉप, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर छूट मिल रही है।

हमने इस हफ्ते के कुछ सबसे अच्छे ऑफर्स और डील्स को इकट्ठा किया है, जिनका फायदा आप अमेज़न की नई सेल पर ले सकते हैं। इतना ही नहीं आप सेल के दौरान एक्सचेंज ऑफर और बैंक पेमेंट ऑफर्स का इस्तेमाल कर अपनी खरीदारी को और मज़ेदार बना सकते हैं। फ्रीडम सेल के दौरान, SBI बैंक कार्ड के जरिए भुगता करने पर 10 प्रतिशत की तत्काल छूट (अधिकतम 1,500 रुपये प्रति कार्ड) मिलेगी।
 

Amazon Freedom Sale 2020 - Best offers on mobile phones today

OnePlus 7T

वनप्लस 7टी को Freedom Sale के दौरान 35,999 रुपये (एमआरपी 39,999 रुपये) की कीमत पर खरीदने का मौका है। इसमें प्राइम मेंबर्स के लिए अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट शामिल है। इतना ही नहीं, अन्य कई ऑफर्स हैं, जिनके ज़रिए आप इस फोन को और कम कीमत पर खरीद सकेंगे। फोन पर एक्सचेंज ऑफर है, जो आपको अधिकतम 15,600 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दिला सकता है। चुनिंदा कार्ड पर बिना ब्याज़ की किश्त बनवाने का विकल्प है। एसबीआई बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर आपको OnePlus 7T पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त तत्काल छूट मिल रही है, जो ईएमआई लेनदेन पर भी लागू होगी। ये सब ऑफर्स आपको एक अच्छे स्मार्टफोन को बेहतरीन कीमत पर खरीदने का मौका दे रहे हैं।

 

OnePlus 7T Pro

पुराने फोन की बात करें तो वनप्लस 7टी प्रो के 8 जीबी रैम को 43,999 रुपये (एमआरपी 53,999 रुपये) में खरीदने का मौका है। इस वेरिएंट में 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसमें प्राइम मेंबर्स के लिए 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट शामिल है। OnePlus 7T की तरह ही OnePlus 7T Pro पर भी एक्सचेंज ऑफर और अन्य छूट मिलेगी। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 16,600 रुपये तक की अधिकतम छूट और एसबीआई बैंक कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 10 प्रतिशत (अधिकतम 1,500 रुपये) की तत्काल छूट शामिल है।
 

Oppo Reno 4 Pro

ओप्पो ने हाल ही में रेनो 4 प्रो को लॉन्च किया था और अब यह अमेज़न प्राइम डे सेल का हिस्सा है। आपको इस फोन की कीमत पर किसी प्रकार की छूट नहीं मिल रही है, लेकिन ग्राहकों को Amazon Pay के जरिए भुगतान करने पर 3,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसका मतलब है कि आप Oppo Reno 4 Pro को 31,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं और 14,600 रुपये तक की अतिरिक्त तत्काल छूट का फायदा भी ले सकते हैं।
 

Redmi K20 Pro (6GB, 128GB)

प्राइम डे की तरह ही Xiaomi का रेडमी के20 प्रो को ग्राहक 22,999 रुपये (एमआरपी 28,999 रुपये) कीमत पर खरीद सकते हैं। यह एक्सचेंज ऑफर के साथ आता है, जो 13,600 रुपये तक की छूट का वादा करता है। रेडमी के20 प्रो 48-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 20-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 6 जीबी रैम से लैस आता है। एसबीआई कार्ड के जरिए इस फोन पर भी अधिकतम 1,500 की छूट ली जा सकती है।

 

Samsung Galaxy S10

Amazon Freedom Sale 2020 के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस10 का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये (एमआरपी 71,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। Galaxy S10 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 10-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ आता है। फोन में Exynos 9820 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम मिलती है। यह 3,400mAh बैटरी से लैस आता है और इसमें होल-पंच डिस्प्ले है। अमेज़न फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जो कि आपको अधिकतम 13,600 रुपये की छूट दिला सकता है।
 

Amazon Freedom Sale 2020 - Best offers on Amazon devices

Echo Dot 3rd generation स्मार्ट स्पीकर 5,499 रुपये एमआरपी के बजाय 3,599 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा आप Freedom Sale 2020 के दौरान Jabra Elite 65T ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भी बेहतरीन छूट के साथ खरीद सकते हैं। सेल के दौरान यह 6,999 रुपये कीमत पर बेचा जा रहा है।

HP 15.6-inch (15q ds00449TU) लैपटॉप वर्क-फ्रॉ-होम या स्टडी-फ्रॉम-होल के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो अमेज़न फ्रीडम सेल के दौरान 34,990 रुपये (एमआरपी 40,348 रुपये) में बेचा जा रहा है। अच्छी बात यह है कि इस लैपटॉप की खरीद पर पुराना लैपटॉप एक्सचेंज करने पर 14,100 रुपये तक की छूट हासिल की जा सकती है। लैपटॉप में 8वीं जनरेशन का Intel Core i3 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 256 जीबी एसएसडी और Windows 10 Home शामिल है।

OnePlus' Q1 series 55-inch स्मार्ट क्यूएलईडी टीवी को 59,899 रुपये (एमआरपी 69,900 रुपये) कीमत में खरीदा जा सकता है। यह एंड्रॉयड पर आधारित टीवी है, जो बिल्ड-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है। पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर ग्राहक 8,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट हासिल कर सकते हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हरप्रीत सिंह

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में कम्युनिटी मैनेजर हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy M55 5G का भारत में लॉन्च टीज, प्राइस भी लीक! जानें सबकुछ
  2. Nothing Ear 3 TWS ईयरफोन जल्द होंगे लॉन्च! कंपनी ने शेयर किया टीजर
  3. 6GB रैम, 5000mAh बैटरी वाले बजट स्मार्टफोन Poco C61 की सेल आज से शुरू, यहां से खरीदें
  4. OnePlus Ace 3 Pro 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा! लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स लीक
  5. Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च, सिंगल चार्ज में 810 किमी रेंज, जानें क्या कुछ है खास
  6. Hyundai Ioniq 5 EV ने मचाया धमाल! 2.60 लाख यूनिट्स बिके, भारत में इतने लोगों ने खरीदा
  7. Ather Rizta ई-स्कूटर में नहीं मिलेगा स्पीकर, लेकिन कंपनी लॉन्च कर रही है एक स्मार्ट हेलमेट
  8. Realme C65 फोन 5000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 4 अप्रैल को होगा लॉन्च, Galaxy S22 जैसा है डिजाइन!
  9. 27 हजार प्रकाशवर्ष दूर मौजूद विशालकाय Black Hole के मैग्नेटिक फील्ड ने वैज्ञानिकों को चौंकाया!
  10. Google Pixel 9 के रेंडर हुए लीक, नहीं होगा पेरिस्कोप लेंस, XL मॉडल करेगा इस साल वापसी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »