हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को गुड़गांववासियों को मुफ्त वाई-फाई का तोहफा दिया। गुड़गांव के यूज़र अब पब्लिक वाई-फाई हॉटस्पॉट के जरिए वायरलेस इंटरनेट का मजा उठा सकेंगे।
अब एमजी रोड, सदर बाज़ार, सेक्टर 29 मार्केट और सरहॉल गांव के लोग अपने डिवाइस पर मुफ्त वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। एयरटेल ने एक बयान में कहा कि, यूज़र अपने डिवाइस पर एक दिन में अधिकतम 30 मिनट तक डेटा का मजा ले सकते हैं।
एयरटेल ने पिछले साल गुड़गांव नगर निगम से वाई-फाई लॉन्च के लिए टेंडर जीता था।
वाई-फाई सपोर्ट वाले सभी डिवाइस के यूज़र के लिए मुफ्त वाई-फाई सर्विस उपलब्ध होगी। वाई-फाई हॉटस्पॉट के करीब होने पर, वाई-फाई यूज़र को अपने डिवाइस की सेटिंग में जाकर वाई-फाई 'एमएसजी पॉवर्ड बाय एयरटेल' सर्च कर वाई-फाई इनेबल कर सकते हैं।
एयरटेल ने बताया कि, एक यू़ज़र लगातार तीस मिनट तक वाई-फाई सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए यूज़र से न्यूनतम मूल्य चार्ज किया जाएगा।
ईमेल में जारी एक बयान में एयरटेल ने आगे बताया, ''एयरटेल यूज़र को जहां उनके डेटा प्लान/पैक पर चार्ज किया जाएगा वहीं नॉन एयरटेल यूज़र अफोर्डेबल दाम में ऑनलाइन वाउचर खरीद सकेंगे। एयरटेल ग्राहक एयरटेल हैंगआउट ऐप का इस्तेमाल कर वाई-फाई कनेक्ट कर सकते हैं।''
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।